महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू

पृथ्वीराज चव्हाण

इमेज स्रोत, PTI

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के आदेश पर दस्तख़त कर दिए हैं.

शनिवार को ही केंद्रीय कैबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफ़ारिश की थी.

सत्तारूढ़ कांग्रेस और सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच पंद्रह साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को इस्तीफ़ा दे दिया था.

महाराष्ट्र में पंद्रह अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्यपाल सी वी राव ने केंद्र को भेजी अपनी रिपोर्ट में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की थी.

प्रणब मुखर्जी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का आदेश दिया

महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन भी टूट गया है.

नए राजनीतिक समीकरणों में हो रहे चुनावों में अब चारों मुख्य पार्टियाँ कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>