कश्मीरः बाढ़ के कारण टल रही हैं शादियां

कश्मीर बाढ़

इमेज स्रोत, Majid Jahangir

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

श्रीनगर की हमदनिया कॉलोनी के रहने वाले ग़ुलाम नबी की बेटी की शादी चार और पांच सितम्बर को तय थी लेकिन जिस दिन मेहमान शादी में आने वाले थे उस दिन उनके घर में पानी भरा था.

ग़ुलाम नबी को बेटी की शादी फ़िलहाल टालनी पड़ी है.

वो कहते हैं, "मेरी बेटी की शादी चार और पांच सितम्बर को होनी थी. दो सितम्बर से ही कश्मीर में बारिश शुरू हो गई लकिन ये आशंका नहीं थी कि इस क़दर बाढ़ आएगी.”

कश्मीर बाढ़

इमेज स्रोत, Majid Jahangir

वो कहते हैं, "मेहमानो के लिए खाने पीने की जितनी भी चीज़ लाए थे, सब ख़राब हो चुकी हैं. मैं एक ग़रीब इंसान हूँ. अब फिर से इन चीज़ों की व्यवस्था करना मेरे लिए मुश्किल है.”

ग़ुलाम नबी के मोहल्ले में और भी कुछ घरों में शादियों की तारीख़ तय थी लेकिन बाढ़ के हालात को देखते हुए उन्हें भी फ़िलहाल टाल दिया गया.

घाटी में प्रकाशित होने वाले अख़बारों में विज्ञापनों के ज़रिए शादियाँ टलने की सूचनाएं दी जा रही हैं.

कश्मीर बाढ़

इमेज स्रोत, Majid Jahangir

कश्मीर घाटी में अगस्त और सितंबर के महीने में सब से ज़्यादा शादियां होती हैं.

जम्मू कश्मीर में अब तक बाढ़ से 160 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>