सोशल सरगर्मी: योगी और 'लव जिहाद'

इमेज स्रोत, www.yogiadityanath.in
फ़ेसबुक पर आज भाजपा के गोरखपुर से विवादित सांसद <link type="page"><caption> योगी आदित्यनाथ</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Yogi-Adityanath/103786979660391?source=wbrt&position=6&trqid=6052195605770843970" platform="highweb"/></link> ट्रेंड कर रहे हैं. वैसे ये ट्रेंड भी 'लव जिहाद' से निकला हुआ ट्रेंड है.
बात दरअसल यह है कि किसी न्यूज़ चैनल ने आदित्यनाथ का वीडियो दिखाया जिसमें वो मंच से भाषण देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कथित रूप से लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बारे में एक बेहद विवादित और भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
आदित्यनाथ ने न बयान स्वीकारा न खंडन किया बल्कि कहा कि इस वीडियो का सच जांचने की ज़िम्मेदारी मीडिया की है.

यह ख़बर कई वेबसाइटों पर छपी. इसके अलावा <link type="page"><caption> सोनाक्षी सिन्हा</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Sonakshi-Sinha/113014875378537?source=wbrt&position=3&trqid=6052196024939179109" platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रही हैं. वजह है उनकी आने वाली फ़िल्म का वीडियो जारी हुआ है यो यो हनी सिंह के साथ.
इस वीडियो में 'यार तेरा सुपर स्टार' वाला गाना है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कल्याण सिंह को राज्यपाल बनाया गया है, इसलिए वो ट्रेंड कर रहे हैं. यह ख़बर तो कल की है लेकिन शायद लोगों की रूचि इसमें बनी हुई है.

इमेज स्रोत, AP
ट्विटर का रुख करें तो वहाँ उमेश यादव, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ट्रेंड कर रहे थे. <link type="page"><caption> उमेश यादव</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%22Umesh%20Yadav%22&src=tren " platform="highweb"/></link> न खेलने के लिए और<link type="page"><caption> रोहित शर्मा</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%22Rohit%20Sharma%22&src=tren" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> अजिंक्य रहाणे</caption><url href=" https://twitter.com/search?q=Rahane&src=tren . " platform="highweb"/></link> खेलने के लिए.
उमेश यादव के लिए ज़्यादातर लोगों का यह कहना था कि उनके जैसे गेंदबाज़ की भारतीय टीम को ज़रुरत है. अजिंक्य रहाणे के बारे में लोगों का कहना था कि उन्होंने 41 रन तो अच्छे बनाए लेकिन अपना विकेट बहुत ही आसानी से दे बैठे.
रोहित शर्मा भी 52 रन पर आउट हो गए, वो भी तब जब उनके खेल में लोगों को लुत्फ़ आना शुरू ही हुआ था.












