प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए आपकी राय

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ap

भारत सरकार ने योजना आयोग की जगह प्रस्तावित नई संस्था पर आम जनता से सुझाव मांगे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "योजना आयोग की जगह बनने वाली नई संस्था के बारे में आपके सुझाव आमंत्रित हैं."

मोदी ने ट्वीट किया कि देश 21वीं सदी में सारी आकांक्षाओं को पूरा करने की ओर बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि राय जानने के लिए <link type="page"><caption> माई जीओवी डॉट एनआईसी डॉट इन</caption><url href="http://mygov.nic.in/" platform="highweb"/></link> पर एक पेज बनाया है और उसी में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं.

ग़ौरतलब है कि 15 अगस्त को मोदी ने योजना आयोग की जगह नई संस्था बनाने की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा था, "कभी-कभी पुराने घर की मरम्मत पर ख़र्च ज़्यादा आता है और संतुष्टि नहीं होती. फिर लगता है कि नया ही घर बना दिया जाए."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140818_pakistan_envoy_meeting_separatists_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>