वार्ता रद्द करना अलोकतांत्रिक: गिलानी

कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी

इमेज स्रोत, AFP

भारत के पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द करने के एक दिन बाद मंगलवार को भी कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ मुलाक़ात जारी रही.

मंगलवार को हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के वरिष्ठ नेता सैयद अली शाह गिलानी और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासिन मलिक भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मिले.

हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इन मुलाक़ातों में क्या बातचीत हुई.

सोमवार को एक अन्य कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, अब्दुल बासित से मिले थे.

उच्चायुक्त से मुलाक़ात से पहले नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सैयद गिलानी ने भारत के विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द करने के फ़ैसले की निंदा की और कहा कि ये अलोकतांत्रिक फ़ैसला था.

गिलानी ने कहा, "हम बातचीत के लिए कई बार पाकिस्तानी दूतावास आते रहे हैं. जम्मू कश्मीर का मुद्दा एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और उसका हल निकलना चाहिए. जब तक हमसे किए गए वायदे पूरे नहीं किए जाते, ये मामला नहीं सुलझेगा."

जेकेएलएफ़ के नेता यासीन मलिक

इमेज स्रोत, AFP

बीते लगभग दो दशकों में कई बार कश्मीरी अलगाववादी नेताओं ने पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाक़ात की है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="ttps://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHin" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>