सोशल सरगर्मी: जिन्ना के 'ग़ैरइस्लामिक' फ़ोटो

इमेज स्रोत, Google

ट्विटर ट्रेंड्स में आज भी सलमान और शाहरुख़ खान के ख़ेमों के बीच में तकरार चल रही है साथ ही चल रहा है पाकिस्तान. <link type="page"><caption> पाकिस्तान </caption><url href="https://twitter.com/search?q=Pakistan&src=tren" platform="highweb"/></link>आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ट्विटर पर भारत में भी इस ट्रेंड को लोग देख रहे हैं.

दो तरह के लोग इस ट्रेंड के अंदर ट्विटर पर हावी हैं एक तो वो जो स्वतंत्रता दिवस पर उत्सव के मूड में हैं. दूसरे वो जो पाकिस्तान में इमरान ख़ान और ताहिरुल क़ादरी के साथ हैं और शरीफ़ सरकार के ख़िलाफ़.

इमेज स्रोत, Other

गूगल ने पाकिस्तान के अपने पन्ने पर इस दिन के सम्मान में एक ख़ास डूडल बनाया है. लोग इस डूडल को ख़ासा शेयर कर रहे हैं. <link type="page"><caption> सार्क 10</caption><url href="https://twitter.com/sark_10/media" platform="highweb"/></link> ने पाकिस्तान के राष्ट्रपिता मोहम्मद अली जिन्ना की एक तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर में बने-ठने जिन्ना होठों में सिगरेट दबाए दो खूबसूरत कुत्तों के साथ हैं.

कुत्ते इस्लाम में हराम हैं. वैसे जिन्ना ज़िंदगी में अपने कई शौक़ के लिए जाने जाते थे. इस तस्वीर साथ सार्क लिखते हैं ''गांधी और नेहरू इस आदमी के साथ दौड़ में आ कैसे गए. पाकिस्तान को वजूद में आना ही था.''

उनका इशारा इस बात की ओर लगता है कि जिन्ना अपने रहन-सहन से एक घोर अधार्मिक आदमी थे और उन्होंने धर्म के आधार पर एक मुल्क लेने में सफलता पाई.

इमेज स्रोत, Other

<link type="page"><caption> नौशीन इक़बाल</caption><url href="https://twitter.com/NosheenIqbal." platform="highweb"/></link> ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें कहा है ''कलकत्ता नेशनल लाइब्रेरी 1947, भारत पाकिस्तान के बीच किताबों का बँटवारा.'' पाकिस्तान के ढेर में ज़्यादा किताबें दिख रही हैं.

नीचे शाहिद तरार ने लिखा है 'पाकिस्तान के हिस्से भारत के मुकाबले ज़्यादा किताबें आईं लेकिन उन्हें पढ़ा नहीं गया.'

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ेसबुक पर न्यूज़ ट्रेंड दिख रहे हैं. तीन बड़े ट्रेंड हैं <link type="page"><caption> सुब्रत राय सहारा</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Subrata-Roy/103229439731062?source=whrt&position=4&trqid=6047396435457427790" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> शेर सिंह राणा</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Sher-Singh-Rana/420142811437742?source=wbrt&position=6&trqid=6047396435457427790" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> जेट एयरवेज़</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Jet-Airways/109293102422567?source=wbrt&position=3&trqid=6047396435457427790" platform="highweb"/></link>.

सहारा इसलिए ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि अदालत ने उन्हें जेल से होटल बेचने के लिए 15 दिन और दिए हैं. राणा इसलिए क्योंकि अदालत ने उन्हें आजीवन कैद की सज़ा सुनाई है. जेट एयरवेज़ इसलिए क्योंकि उनका एक उड़ता जहाज 1.5 किलोमीटर का गोता लगा गया.

बाकी इराक़, इबोला वगैरह हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.facebook.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.twitter.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>