थंबीदुरई लोकसभा उपाध्यक्ष, कांग्रेस फिर चूकी

एम थंबीदुरई

इमेज स्रोत, LokSabha

लोकसभा में बुधवार को सर्वसम्मति से एम थंबीदुरई को उपाध्यक्ष चुन लिया गया. थंबीदुरई लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सांसद हैं.

थंबीदुरई को लोकसभा का उपाध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "थंबीदुरई को सर्वसम्मति से लोकसभा का डिप्टी स्पीकर चुनने के लिए मैं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं."

मंगलवार को थंबीदुरई के नाम का प्रस्ताव गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रखा जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका अनुमोदन किया.

कांग्रेस ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया था और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नाम के प्रस्तावक के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था.

कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसका अनुमोदन किया.

अन्नाद्रमुक के लोकसभा में 37 सांसद है और वह भाजपा तथा कांग्रेस के बाद सदन में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>