महिला से बलात्कार नहीं हुआ: यूपी पुलिस

इमेज स्रोत, AFP
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के पास मोहनलालगंज में मृत मिली महिला के मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि महिला के साथ बलात्कार नहीं हुआ.
पुलिस का कहना है कि ये घटना गैंगरेप नहीं थी, बल्कि एक व्यक्ति ने महिला का बलात्कार करने का प्रयास किया था जिसमें नाकाम रहने के बाद उसने महिला की हत्या की कर दी.
पुलिस ने हत्या के मामले में रामसेवक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता कर मामला सुलझाने का दावा किया.
सुतापा सान्याल के मुताबिक मामला धारा 302, 201 और 376ए के तहत दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक रामसेवक नामक व्यक्ति एक इमारत में सुरक्षा गार्ड था. पीड़ित महिला वहाँ किराए पर रहने के लिए फ़्लैट देखने गई थीं.
सान्याल ने बताया कि रामसेवक ने वहीं महिला का मोबालइल नंबर हासिल किया और इसके बाद रामसेवक ने राजू उर्फ़ राजीव नाम के व्यक्ति का मोबाइल चोरी किया और राजीव बनकर महिला से फ़ोन पर बात की.
पुलिस का कहना है कि 16 जुलाई की रात को राजीव बनकर ही उसने महिला को मोहनलालगंज बुलाया और अपने चेहरे पर हेलमेट लगाकर उन्हें स्कूल में ले गया.
साान्याल ने बताया कि वहाँ जब मोबाइल की रोशनी में पीड़िता ने अभियुक्त का चेहरा देखा तो वे पहचान गईं कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने उसे अगले दिन देख लेने की बात कही.
पुलिस का कहना है कि इस पर अभियुक्त ने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और नाकाम होने पर उसने महिला की हत्या कर दी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












