माओवादी नेता सब्यसाची पंडा गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
- Author, संदीप साहू
- पदनाम, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
माओवादी नेता सब्यसाची पंडा को गुरुवार देर रात ओडिशा के बेरहमपुर में गिरफ़्तार कर लिया गया.
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने कहा कि ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली सूचना पर पंडा को पकड़ा गया.
सब्यसाची सीपीआई (माओवादी) की ओडिशा राज्य कमेटी के सचिव रह चुके है.
वे 2006 में नयागढ़ शस्त्रागार पर हमला कर 14 पुलिसवालों की हत्या, 2008 में हिंदू धार्मिक नेता लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या और 2012 में दो इतालवी पर्यटकों के अपहरण के मामले में उन पर आरोप लगे हैं.
2012 में सीपीआई (माओवादी) ने 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों के लिए उन्हें निकाल दिया था.
सब्यसाची ने उसी वर्ष 'ओडिशा माओवादी पार्टी' के नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई थी.
इस वर्ष के शुरूआत में पंडा ने अपनी पार्टी का नाम बदल कर 'सीपीआई मार्क्सवादी लेनिनवादी माओवादी' (एमएलएम) कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












