मोदी-जिनपिंग ने किन मुद्दों पर की बात

इमेज स्रोत, PIB
ब्राज़ील में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक के लिए 40 मिनट का समय तय था लेकिन बैठक सवा घंटे से अधिक चली.
इस बैठक की ख़ास बातें.
- शी जिनपिंग ने सितंबर में भारत आने पर हामी भरी और मोदी ने चीन यात्रा का निमंत्रण स्वीकार किया.
- जिनपिंग ने मोदी को एपेक की शिखर बैठक में आने का निमंत्रण दिया जिसे सरप्राइज़ माना जा रहा है क्योंकि 21 देशों के समूह का भारत सदस्य नहीं है.
- मोदी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंड्रस्ट्रियल पार्क और पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

इमेज स्रोत, PIB
- दोनों नेताओं ने सीमा विवाद, व्यापार असंतुलन जैसे जटिल मुद्दों पर भी बात की.
- जिनपिंग ने माना कि भारतीय सर्विस सेक्टर चीन में अपना कारोबार और बढ़ा सकता है.
- कैलास मानसरोवर की यात्रा के लिए नए रास्ते खोलने का अनुरोध मोदी ने किया.
- साझा सांस्कृतिक विरासत और आतंकवाद को लेकर साझा चिंताओं पर चर्चा हुई.
नरेंद्र मोदी ने इस मुलाक़ात के बारे में ट्वीट किया <link type="page"><caption> @narendramodi</caption><url href="https://twitter.com/narendramodi" platform="highweb"/></link>, "चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बहुत अच्छी मुलाक़ात हुई. हमने कई मुद्दों पर बातचीत की."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








