तिहाड़ के 'योग्य' कैदियों को बैंक की नौकरी

इमेज स्रोत, Reuters
तिहाड़ जेल के योग्य और अच्छे आचरण वाले कैदियों को इंडियन बैंक की तिहाड़ जेल शाखा में 'गैर संवेदनशील' पदों पर काम करने का मौका मिलेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंडियन बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने बताया, "बैंक पिछले कई सालों से तिहाड़ जेल के कैदियों के संपर्क में रहा है."
उन्होंने आगे बताया, "तिहाड़ जेल स्थित बैंक की शाखा का मौजूदा कारोबार 100 करोड़ रुपए का है. तिहाड़ जेल के कैदियों को बैंक के गैर संवेदनशील पदों पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा."
<link type="page"><caption> तिहाड़ जेल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140506_tihar_inmates_got_job_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने कहा कि सेमी-ओपन प्रिजन (एसओपी) के कैदियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चपरासी, सुरक्षा गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम दिया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








