ईरान: अरबों के गबन पर कारोबारी को फांसी दी गई

ईरान में सरकारी मीडिया के अनुसार एक कारोबारी को अरबों की हेराफेरी करने के जुर्म में फांसी दे दी गई है.

मुहाफरीद आमिर खोसरावी को तेहरान की एविन जेल में शनिवार को फांसी दी गई.

आमिर खोसरावी 2011 में सामने एक घोटाले में दोषी करार दिए गए थे. उन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लेने के आरोप लगे, जिसमें बाद में 2.6 अरब डॉलर की धांधली सामने आई.

इस मामले के चलते उस समय की सरकार को कहना पड़ा कि इसमें उसके सदस्य शामिल नहीं हैं.

ये मामला सितंबर 2011 में सामने आया जब एक निवेश कंपनी पर आरोप लगा कि उसने चार साल के दौरान जाली दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों से कर्ज लिया है.

बताया जाता है कि इस धन का इस्तेमाल सरकार की निजीकरण की मुहिम के तहत सरकारी कंपनियों को खरीदने के लिए किया गया.

मानवाधिकार समूह ईरान में फांसी की सजा दिए जाने का विरोध करते रहे हैं. उनका कहना है कि ये दुनिया में सबसे सख़्त सज़ा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>