बिहार: जीतन राम मांझी ने जीता विश्वासमत

इमेज स्रोत, PTI
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधान सभा में विश्वास मत जीत लिया है. सदन में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने मांझी के पक्ष में मतदान किया. विश्वास मत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया.
एक दिन पहले ही राजद ने मांझी सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की थी.
बिहार विधानसभा में राजद के 21 विधायक हैं, जबकि तीन विधायक बागी होकर बिहार विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं.
सदन में जनता दल यूनाइटेड के 117 विधायक हैं. दो निर्दलीय और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों का समर्थन इसे पहले से ही प्राप्त है. कांग्रेस ने भी मांझी सरकार को बाहर से समर्थन देने की घोषणा की है. विधान सभा में कांग्रेस पार्टी के चार विधायक हैं.
बिहार में अगले ही वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनके इस्तीफ़ा वापस न लेने के बाद जीतन कुमार मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया.
68 वर्षीय मांझी बिहार में साल 2008 से ही मंत्री रहे हैं. वह गया जिले के महकारा गांव के निवासी हैं और जहानाबाद जिले के मखदूमपुर क्षेत्र के विधायक हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












