भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर जारी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने निकट सहयोगी अमित शाह और भाजपा नेता अरुण जेटली से मुलाकात की.

वहीं भाजपा के कई नवनिर्वाचित सांसदों ने संघ के दिल्ली मुख्यालय में संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की.

<link type="page"><caption> पाकिस्तानी मीडिया में छाई 'कट्टरपंथी मोदी' की जीत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140518_urdu_media_modi_tk.shtml" platform="highweb"/></link>

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नरेंद्र मोदी ने शाह और जेटली से चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन में मुलाकात की.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने भी मोदी से मुलाकात की.

पीटीआई ने भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि नरेंद्र मोदी भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं से भी मिलेंगे. मोदी से मिलने वालों में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और टीडीपी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

सहयोगियों के हित

राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर भी बैठकों का दौर जारी है.

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपने अशोक रोड स्थित आवास पर सुषमा स्वराज, उमा भारती, गोपीनाथ मुंडे, योगी आदित्यनाथ और वरुण गांधी समेत पार्टी के कई नवनिर्वाचित सांसदों से मिले.

इन नेताओं के अलावा ख़ुफ़िया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख अजीत डोभाल ने भी राजनाथ सिंह से उनके घर पर जाकर मुलाक़ात की है.

<link type="page"><caption> कश्मीर में 'मोदी सरकार को लेकर आशंकाएं'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140519_jammu_kashmir_modi_government_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोग पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी राजनाथ सिंह से मिलीं. उत्तर प्रदेश में कुल 80 संसदीय सीटों में भाजपा गठबंधन को 73 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

राजनाथ से मिलने के बाद अनुप्रिया ने मीडिया से कहा, "हमारे गठबंधन में उत्तर प्रदेश में सबका सफाया कर दिया है. उत्तर प्रदेश के महत्व को कोई भी नहीं नकार सकता. भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी अपने सहयोगी दलों के हितों की रक्षा करेगी. इसलिए मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है."

भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों में पूर्व गृह सचिव आरके सिंह, गजेंद्र शेखावत, उदित राज, मनोज तिवारी एवं विनय कटियार में भी संघ के दिल्ली मुख्यालय में संघ पदाधिकारियों से मिलन वालों में शामिल थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>