'परमाणु मामले पर वाजपेयी के रास्ते पर चलेंगे मोदी'

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो परमाणु हथियारों के बारे में उस नीति का पालन करने के लिए कटिबद्ध हैं जिसमें कहा गया है कि भारत इन हथियारों का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ पहले नहीं करेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किए विचार को आगे बढ़ाएंगे जिसमें उन्होंने 1998 में घोषणा की थी कि भारत कभी भी पहले परमाणु हमला नहीं करेगा.
इससे पहले परमाणु हथियारों को लेकर ऐसा ही बयान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी दे चुके हैं.
एएनआई से बातचीत में मोदी ने गुजरात दंगों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इन दंगों पर वो खामोश नहीं रहे बल्कि वर्ष 2002 से वर्ष 2007 तक उन्होंने देश के नामचीन पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दिया.
मुसलमान
मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें जो कुछ कहना था उन्होंने कह दिया. मोदी के मुताबिक कुछ लोगों की गाड़ी वहीं अटकी है और उसी से उनकी रोजी-रोटी चल रही है.
वाराणसी के मुस्लिमों में मोदी के प्रति डर के सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं वाराणसी में किसी को हराने नहीं, बल्कि लोगों का दिल जीतने जा रहा हूं. मोदी के मुताबिक जब वो वाराणसी से मुसलमानों से मिलेंगे तो उन्हें उन सबका जबरदस्त प्यार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यदि उनके नेतृत्व में सरकार बनी तो दागी और आरोपी नेताओं के खिलाफ लंबित मुकदमों पर एक साल के भीतर कार्रवाई होगी. मोदी का कहना था कि इसके लिए वो सुप्रीम कोर्ट से एक विशेष कोर्ट बनाने का आग्रह करेंगे ताकि ऐसे मामलों की निपटारा एक साल के भीतर हो सके.
मोदी ने दावा किया कि इस बार एनडीए का परफार्मेंस सबसे बेहतर रहेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












