मोदी को बनारस से मज़ूबत चुनौती देंगे: अफ़ज़ाल अंसारी

उत्तर प्रदेश के जेल में बंद मऊ के विधायक मुख़्तार अंसारी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. उनके भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने बीबीसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि मुख़्तार क़ौमी एकता दल के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले थे.
हालांकि उनके भाई अफज़ाल अंसारी ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को इतनी आसानी से बनारस से जीतने नहीं देंगे. उनका कहना है कि वो नरेंद्र मोदी को बनारस से मजबूत चुनौती देना चाहते हैं.
बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी के भाई अफज़ाल अंसारी ने बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह से कहा, "क़ौमी एकता दल की एक बैठक में यह फ़ैसला लिया गया. हमने कहा था कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए हमें समर्थन दे दीजिए या हमारा समर्थन ले लीजिए. लेकिन सभी दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए."
अफज़ाल अंसारी ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाले किसी उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे.
समाचार एजेंली पीटीआई के अनुसार अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने और वोटों का विभाजन रोकने लिए यह क़दम उठाया है.
साझा उम्मीदवार

इमेज स्रोत, pti
उन्होंने कहा, "हम अपने आगे के क़दमों के बारे में बाद में चर्चा करेंगे. अब समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी मिलकर तय करें कि वो मोदी को कैसे हराएंगे."
मुख़्तार अंसारी इस समय भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश की आगरा जेल में बंद हैं.
मुख़्तार अंसारी ने साल 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वो भाजपा के विजयी प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी से तक़रीबन 17 हज़ार वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रहे थे.
वाराणसी से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












