नरेंद्र मोदी ने हलफ़नामे में पत्नी का नाम लिखा

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने पहली बार माना कि वो शादीशुदा हैं

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना है कि वे शादीशुदा हैं.

बुधवार को वडोदरा लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफ़नामे में मोदी ने पत्नी के नाम वाले स्थान पर जशोदाबेन लिखा.

ये हलफ़नामा गुजरात चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

अब तक नरेंद्र मोदी हलफ़नामे में पत्नी के नाम वाली जगह खाली छोड़ते थे. उन्होंने ये कॉलम साल 2012 के विधानसभा चुनावों के वक्त भी खाली छोड़ा था.

'संपत्ति पता नहीं'

वडोदरा सीट के लिए गुजराती में भरे गए हलफ़नामे में मोदी ने पत्नी का नाम तो लिखा है लेकिन उन्होंने पत्नी का पैन कार्ड नंबर या फिर उनकी संपत्ति की जानकारी वाले कॉलम में ''नहीं पता'' लिखा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हालांकि मोदी ने सुबह पर्चा दाखिल किया था लेकिन वडोदरा ज़िला चुनाव प्रशासन ने डिसप्ले बोर्ड पर हलफ़नामा मध्य रात्रि को लगाया.

वडोदरा में मोदी को कांग्रेस के मधूसूदन मिस्त्री से टक्कर मिलेगी. गुजरात में 30 अप्रैल को मतदान होगा.

वडोदरा के अलावा अलावा नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में वाराणासी से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>