वाराणसी से मोदी के सामने कांग्रेस के अजय राय

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस ने वाराणसी लोकसभा सीट से स्थानीय विधायक अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी वाराणसी से आम चुनाव लड़ रहे हैं.
अजय राय साल 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
वाराणसी से समाजवादी पार्टी ने कैलाश चौरसिया को और बहुजन समाज पार्टी ने विजय प्रकाश जायसवाल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. कौमी एकता दल ने मुख़्तार अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
पिछले लोकसभा चुनाव में पिंड्रा से विधायक अजय राय तक़रीबन सवा लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
वाराणसी से साल 2009 में भाजपा के मुरली मनोहर जोशी विजयी रहे थे. दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुख्तार अंसारी रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता अजय राय पांच बार विधायक रह चुके हैं.
कांग्रेस ने साल 2009 में वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था. 2009 में मिश्रा चौथे स्थान पर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












