ममता ने खोला चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ मोर्चा

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, AFP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के चुनाव आयोग पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा है कि जब तक वो सत्ता में हैं राज्य के किसी भी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होगा.

ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, "मैं चुनाव आयोग को चुनौती देती हूं कि जब तक मैं सत्ता में हूं, वो किसी को भी हटाकर दिखाए."

दरअसल चुनाव आयोग ने आम चुनावों से पहले राज्य के कुछ अधिकारियों का स्थानांतरण करने का आदेश दिया था.

इन अधिकारियों में पांच पुलिस अधीक्षक, एक जिलाधिकारी और दो अतिरिक्त जिलाधिकारी शामिल हैं.

<link type="page"><caption> ममता बनर्जी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140305_kingmaker_mamta_banerjee_madhukar_ap.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार से बात किए बिना अधिकारियों का स्थानांतरण और नए अधिकारियों की नियुक्ति कैसे कर सकता है.?

उन्होंने कहा, "आप केवल कांग्रेस की सुनेंगे... कांग्रेस को, भाजपा को चुनाव जिताने के लिए. आपको मेरा इस्तीफा लेना होगा. मैं किसी को भी नहीं हटाऊंगी."

पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और कुल पांच चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>