लखनऊः समाजवादी पार्टी ने बदला अपना उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने अब राज्य सरकार के मंत्री अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है.
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अभिषेक मिश्रा को अशोक बाजपेयी की जगह टिकट दिया गया है.
मिश्रा अभी लखनऊ से विधायक हैं और उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का क़रीबी माना जाता है.
लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और बहुजन समाज पार्टी के नकुल दुबे मैदान में हैं.
घोषित प्रत्याशी
लखनऊ से राजनाथ सिंह की उम्मीदवारी साफ़ होने के बाद से ही माना जा रहा था कि सपा अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी को बदलेगी.
जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उसकी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी साल 2009 में भी लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और उन्होंने भाजपा के मौजूदा सांसद लालजी टंडन को कड़ी चुनौती दी थी.
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नकुल दुबे पूर्ववर्ती बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के क़रीबी बताए जाते हैं.
हालांकि गत विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












