सागरनामा3: ख़ुद गढ़ते हैं अपना आभा-मंडल नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP
- Author, मधुकर उपाध्याय
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गाँधी को संभवतः केवल एक बात से डर लगता था कि कहीं लोग उन्हें ईश्वर न बना दें. एक ऊँचे चबूतरे पर बिठाकर उनकी पूजा करने लगें. धूप-अगरबत्तियाँ जलें और उस सतही आस्था के नीचे उनकी मूल बात दब जाए.
ऐसी कोशिशें कई बार हुईं पर गाँधी हर दफ़ा उसे विफल करते रहे. जिसने प्रयास किया, डाँट सुनी. उस मशहूर घटना में भी, जब एक गाँव के सूखे कुएं में अचानक पानी आ गया. गाँधी वहाँ ठहरे थे इसलिए गाँववालों ने मान लिया कि गाँधी भगवान हैं और उन्हीं की वजह से कुएं में पानी आया है.
वे गाँधी को धन्यवाद कहने अगले गाँव तक पहुँच गए. थाली, कटोरा और दूसरे बर्तन बजाते हुए. गाँधी शोर-शराबे से नाराज़ होकर कुटिया से बाहर निकले और कहा कि वे ईश्वर नहीं हैं. उन्हें धन्यवाद देने की ज़रूरत नहीं है.
न भूतो, न भविष्यति

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद उस कृशकाय व्यक्ति ने तर्जनी हवा में लहराते हुए कहा, सुनो! अगर कौआ बरगद के पेड़ पर बैठे और पेड़ गिर जाए तो वह कौए के वज़न से नहीं गिरता.
उसी गुजरात में अब लोगों ने अपने लिए एक नया ईश्वर तलाश कर लिया है. गाँव-दर-गाँव. शहर-दर-शहर लोग कहते हैं कि नरेंद्र मोदी भगवान हैं. राज्य में न पहले कोई मोदी हुआ है, न आगे होगा. न भूतो न भविष्यति.
फ़र्क केवल इतना है कि इस बार वह केंद्रीय चरित्र इस स्थापना को क़रीब-क़रीब स्वीकार कर लेता है. न कोई डांट-फ़टकार, न चेतावनी. न यह ख़दशा कि उसे इतनी ऊँचाईं पर बिठाया जा रहा है.
नरेंद्र मोदी के क़रीबी कहते हैं कि यह अंध आस्था मोदी को असहज करती है. वे इससे खुश नहीं होते.
लेकिन तथ्य ये भी है कि वाराणसी में अपनी लोकसभा उम्मीदवारी के समय लगने वाले 'हर-हर मोदी' के नारे पर वो सार्वजनिक रूप से तब तक आपत्ति नहीं करते जब तक शंकराचार्य उसे अस्वीकार न कर दें.
मोदी सबसे बड़े ब्रांड

इमेज स्रोत, Reuters
इस सच्चाई से कोई इंकार नहीं कर सकता कि गुजरात में मोदी से ज़्यादा उनकी छवि लोगों के दिलों में बसती है. ज़ुबान उसे दोहराते नहीं थकती और ये मानने में किसी को गुरेज़ नहीं होता कि मोदी उसके सबसे बड़े ब्रांड हैं.
मोदी के नज़दीकी लोग बताते हैं कि नरेंद्र भाई ने इसके लिए ख़ुद लंबी तैयारी की थी. तीन-चार साल पहले से उन्होंने ट्विटर और फ़ेसबुक की ऑनलाइन फ़ौज खड़ी की थी और विधायकों को चेतावनी दी थी कि अगर वे इंटरनेट पर सक्रिय नहीं हुए तो उनका टिकट काट दिया जाएगा.
ये उस वक़्त की बात है जब ज़्यादातर लोगों को इन माध्यमों की ताक़त का अंदाज़ा भी नहीं था.
शायद इसी वजह से समर्थन और विरोध के जड़ खांचे हटा देने के बाद सिर्फ़ दो शब्द बचते हैं, जिनसे गुजरात में मोदी की लोकप्रियता की व्याख्या की जा सकती है - असंदिग्ध और आश्चर्यजनक.
असंदिग्ध इसलिए कि कट्टर जातीय समीकरणों के बावजूद उनके धुर विरोधी भी उस छवि से लड़ने को मुश्किल मानते हैं.
सट्टा बाज़ार का हाल

इमेज स्रोत, Reuters
आश्चर्यजनक इसलिए कि वे बेहतर भविष्य की कल्पना इस तरह लोगों पर लादना चाहते हैं कि अतीत ज़मीन में कई फुट नीचे दफ़न हो जाए. लोग सपनों के पीछे भागे और जो हुआ उसे भूल जाएं.
मोदी वडोदरा से भी लोकसभा प्रत्याशी हैं लेकिन वहाँ सवाल ये नहीं है कि चुनाव का नतीजा क्या होगा. सवाल ये है, और इस पर बड़े पैमाने पर सट्टा भी लग रहा है, कि मोदी वडोदरा में चुनाव प्रचार करने आएंगे या नहीं.
ब्रांड मोदी पर एक सवाल और पूछा जाने लगा है, हालाँकि अभी उसकी तीव्रता और आवृत्ति कम है. ये कि नरेंद्र मोदी तो ब्रांड बन गए पर उससे भाजपा को क्या मिला. ये भी कि अगर फ़ायदा सिर्फ़ मोदी को हुआ है तो भाजपा अपने नुक़सान की भरपाई कैसे करेगी.
भाजपा का नुकसान?

इमेज स्रोत, Reuters
गुजरात की छब्बीस संसदीय सीटों के नतीजे पर सबकी नज़र होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में, मोदी के ब्रांड बनने की प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस का वोट प्रतिशत मामूली बढ़ा है और भाजपा का कम हुआ है.
क्या ब्रांड मोदी इन आँकड़ों को बदल देगा? क्या ये ब्रांड राज्य के जातिगत समीकरण तोड़ देगा? क्या कार्पोरेट मार्का राजनीति पारंपरिक राजनीति पर भारी पड़ेगी? और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या इस ब्रांड की बदौलत भाजपा चुनाव में 'अखंड सौभाग्यवती' होकर उभरेगी?
मोदी के कट्टर समर्थक भी इन सवालों का जवाब आसानी से 'हाँ' में नहीं दे पाते. वे 26/26 के आँकड़े से इंकार करते हैं. उनके लिए 20/26 ज़्यादा वास्तविक है. इससे ब्रांड को कोई नुक़सान न पहुँचे इसलिए तैयारियाँ अभी से शुरू हो गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












