'मोदी का गुणगान पार्टी विरोधी गतिविधि है'

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

जनता दल युनाइटेड ने अपने राज्यसभा सांसद साबिर अली को पार्टी से निकाल दिया है. वे वर्तमान में पार्टी के राज्य सभा सांसद हैं.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव केसी त्यागी ने पार्टी के इस फ़ैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया है, "साबिर अली को हमेशा के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है."

उन्होंने आगे कहा, "मोदी का गुणगान पार्टी विरोधी गतिविधि है. पार्टी अनुशासन से बड़ा कोई नहीं है."

साबिर अली ने नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा था, "मोदी की नीतियां अच्छी लगती हैं. और सरकार उसी की हो जिसकी नीतियां अच्छी हों."

जदयू ने साबिर अली को बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था. पार्टी से निकालने के साथ ही उनका लोकसभा टिकट भी वापस ले लिया गया है.

वहीं साबिर अली को पार्टी से निकाले जाने का विरोध शुरू हो गया है. साबिर अली बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले के रक्सौल के निवासी हैं.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाने के बाद जद-यू और भाजपा का कई सालों पुराना गठबंधन टूट गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>