श्रीराम सेना नेता मुतालिक भाजपा से बाहर

इमेज स्रोत, PTI
श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आज ही उन्हें भाजपा में शामिल किया गया था.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनको शामिल किए जाने की आलोचना की थी.
बैंगलोर से स्थानीय संवाददाता इमरान क़ुरैशी के मुताबिक़ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद उनसे पार्टी की सदस्यता वापस ले ली गई है.
राजनाथ सिंह ने इस बाबत राज्य के अध्यक्ष प्रहलाद जोशी को संदेश दिया था.
इससे पहले नागपुर में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रमोद मुतालिक को पार्टी में शामिल किए जाने की आलोचना की थी और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी.
पर्रिकर गोवा में पार्टी के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि उन्होंने बगैर नाम लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को अपने विरोध से अवगत करा दिया था.
मुतालिक के संगठन श्रीराम सेना पर 2009 में मैंगलोर में एक पब में महिलाओं पर हमले का आरोप है. उन पर दो समुदायों में नफ़रत फैलाने समेत कई मामले चल रहे हैं.
बनते-बिगड़ते रिश्ते

इमेज स्रोत, Reuters
मुतालिक को कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष प्रहलाद जोशी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल करने के लिए सदस्यता दी गई थी.
मुतालिक ने पार्टी में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि वह भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं कि वो नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के बतौर देखना चाहते हैं.
भाजपा के साथ उनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. इससे पहले भाजपा ने उन पर मोदी के नाम पर चंदा बटोरने का आरोप लगाया था.
मुतालिक 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए थे और इसके बाद 2005 में वह शिवसेना में शामिल हो गए. इसके बाद 2006 में उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी.
<link type="page"><caption> श्रीराम सेना को गुलाबी चढ्ढी का उपहार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/story/2009/02/090210_underwear_protest_ri.shtml" platform="highweb"/></link>
भाजपा को फ़ायदा
श्रीराम सेना के बारे में कहा जाता रहा है कि इसके तार भाजपा से जुड़े हैं.
पार्टी के राज्य पदाधिकारियों का मानना था कि उनके आने से कन्नड़ और मराठीभाषी भाजपा से जुड़ेंगे और राज्य के अन्य हिस्सों में भाजपा को लोकसभा चुनावों में लाभ होगा.
प्रमोद मुतालिक ने 2009 में मंगलौर में एक बार में महिलाओं पर हमले के बाद कहा था कि भारत में महिलाओं का बार में जाकर शराब पीना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
<link type="page"><caption> मंगलौर में मारपीट का आरोप, दो ग़िरफ़्तार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/regionalnews/story/2009/02/090207_mla_daughter_ss.shtml" platform="highweb"/></link>
इस दौरान महिलाओं पर हुए हमले को कुछ टीवी चैनलों ने कैमरे में क़ैद किया था और उसे प्रसारित भी किया था.
चैनलों के टीवी फ़ुटेज में दिखाया गया था कि कुछ महिलाओं को पकड़कर पुरुष पीट रहे हैं. जो महिलाएं नीचे गिर गईं थीं, उन्हें पुरुष पैरों से मार रहे थे.
हालांकि तब भाजपा की तरफ़ से कहा गया था कि उसका श्रीराम सेना से कुछ लेना-देना नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












