अंडर-19 क्रिकेट विश्व कपः भारत ने पाक को हराया

दुबई में चल रही है ये चैंपियनशिप

इमेज स्रोत, Both Photos by AFP

इमेज कैप्शन, दुबई में चल रही है ये चैंपियनशिप

मौजूदा चैंपियन भारत ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान को हराकर शानदार आगाज़ किया है.

शनिवार को दुबई में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 40 रनों से हरा दिया.

भारत ने निर्धारित पचास ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए और पाकिस्तान की पूरी टीम को 222 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

भारत की ओर से ऑफ़ स्पिनर दीपक हुड्डा ने पाँच विकेट लिए.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने सरफ़राज ख़ान की 74 रन और संजू सैमसन की 68 रनों की पारियों की बदोलत भारत ने कुल 262 रन बनाए.

भारत की ओर से अंकुर बैंस और अख़िल हरवाडकर ने ओपनिंग की. दोनों बल्लोबाजों ने पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 65 रन बनाए. हरवाडकर ने 41 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली.

एक समय भारत की पारी के चार विकेट सिर्फ़ 94 रनों पर ही गिर गए थे.

वहीं पाकिस्तान की ओर से समी असलम ने 64 और इमान उल हक़ ने 39 रनों की पारियाँ खेली. पाकिस्तान का पहला विकेट 109 रन के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद पूरी टीम सिर्फ़ 113 रन ही और जोड़ सकी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>