कैबिनेट ने सशोधित तेलंगाना विधेयक को मंज़ूरी दी

इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस के भीतरी और विपक्ष के बाहरी विरोध को दरकिनार करते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को संशोधित तेंलगाना विधेयक को मंज़ूरी दे दी. बिल को 12 फ़रवरी को संसद में पेश किया जाएगा.
इस विवादित विधेयक को मौज़ूदा स्वरूप में ही राज्यसभा में पेश किया जाएगा और सरकार 32 प्रस्तावित संशोधन पेश करेगी.
प्रस्तावित विधेयक में भी हैदराबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की माँग को ख़ारिज़ कर दिया गया है हालाँकि सरकार रायलसीमा इलाक़े और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है.

इमेज स्रोत, PTI
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कैबिनेट ने लंबी चली एक कैबिनेट की विशेष बैठक और उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया. कांग्रेस के आंध्र प्रदेश मामले के प्रभारी और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया था.
कैबिनेट बैठक में अब तक पृथक तेलंगाना के समर्थक रहे केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सवाल किया कि क्या गवर्नर को क़ानून व्यवस्था से जुड़ी शक्तियाँ देना संविधान के अनुरूप होगा?
रिपोर्टों के मुताबिक शरद पवार ने विधेयक का समर्थन तो ज़रूर किया लेकिन यह सवाल भी किया कि सीमांध्रा की राजधानी के लिए क्या किया जा रहा है. उन्हें बताया गया कि सभी खर्चों को केंद्र सरकार वहन करेगी.
पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू ने हैदराबाद को केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज़ा देने की वकालत की लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई. पल्लम राजू समेत सीमांध्रा क्षेत्र के कांग्रेसी सांसद आँध प्रदेश के बँटवारे का विरोध कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












