सैलानियों के लिए तरसता बस्तर

चित्रकोट का जल प्रपात

इमेज स्रोत, Alok Prakash Putul

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

माओवादी घटनाओं के लिए चर्चित छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाक़ा इन दिनों पर्यटकों का अकाल झेल रहा है. कभी अनछुए प्राकृतिक स्थलों के लिए बस्तर का रुख़ करने वाले राज्य और राज्य से बाहर के सैलानी अब बस्तर नहीं आना चाहते.

राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा का कहना है कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन माओवादियों के कारण पर्यटक दूर हो रहे हैं.

2009 में इस इलाके में 52 हज़ार से अधिक पर्यटक आए थे. लेकिन यह आंकड़ा धीरे-धीरे घटता चला गया. आज हालत ये है कि पिछले साल राज्य से बाहर से बस्तर आने वालों का आंकड़ा बमुश्किल 22 हज़ार तक पहुंच पाया.

राज्य के पर्यटन विभाग ने पिछले कुछ सालों में देश-विदेश में बस्तर के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. लेकिन अब पर्यटन विभाग ने भी बस्तर को हाशिए पर रख दिया है.

चित्रकोट जलप्रपात की फ़्लड लाइट महीनों से ख़राब है तो पर्यटकों के लिए बनाए गए टेंट बजट के अभाव में अधूरे पड़े हुए हैं. कांगेर घाटी की सड़क का हाल बुरा है और इन तमाम जगहों पर जाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से परिवहन की कोई सुविधा नहीं है.

राज्य के संस्कृति और पर्यटन मंत्री अजय चंद्राकर भी मानते हैं कि बस्तर में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ इसमें सुधार होगा.

नैसर्गिक सौंदर्य का गढ़

बस्तर अपने अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य को लिए मशहूर रहा है. घने जंगल, जानी-अनजानी रहस्यमयी गुफाएं और सुंदर जलप्रपात बस्तर की पहचान हैं.

भारत का नियाग्रा कहे जाने वाला देश का विशालतम चित्रकोट जलप्रपात बरसों से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. बस्तर पहुंचने वाले लोग कुटुमसर गुफा और उसमें पाई जाने वाली अंधी मछलियों को देखने का मोह संवरण नहीं कर पाते.

बस्तर की सल्फ़ी और लाल चीटियों की चटनी के किस्से देश-विदेश में मशहूर रहे हैं.

दंतेश्वरी मंदिर, बारसूर, तीरथगढ़, बोधघाट सातधारा जैसी जगहों पर पर्यटकों की भीड़ रहती थी. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत दूसरे राज्यों से पर्यटक बस्तर पहुंचते थे. विदेशी सैलानियों का भी बस्तर आना-जाना लगा रहता था.

लेकिन अब ऐसा नहीं है.

माओवाद

बस्तर के लोग

इमेज स्रोत, Alok Prakash Putul

इमेज कैप्शन, बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन इसका कोई ख़ास फायदा नहीं हो रहा है

राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा साफ़ तौर पर मानते हैं कि माओवादियों के कारण पूरा बस्तर प्रभावित हुआ है और पर्यटक भी इस भय के कारण बस्तर जाने से हिचकिचाते हैं.

पैकरा का मानना है कि केंद्र अगर सहयोग करे तो माओवादियों से निपटा जा सकता है और उसके बाद बस्तर देश के मानचित्र पर एक खास पर्यटन केंद्र के तौर पर स्थापित हो सकता है.

पैकरा कहते हैं, “हम तो माओवादियों से भी अपील करते हैं कि बस्तर के आदिवासियों के विकास के लिए वे समाज की मुख्यधारा में आएं और हिंसा का रास्ता छोड़ें.”

पिछले साल 25 मई को झीरम घाटी में माओवादी हमले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व मंत्री विद्याचरण शुक्ल, आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा समेत 29 लोगों की मौत के बाद कांगेर घाटी की यात्रा करने वाले हिचकिचा रहे हैं.

बस्तर की इंद्रावती नेशनल पार्क का हाल ये है कि पर्यटक छोड़िए, पिछले कई सालों से वन विभाग इस नेशनल पार्क में जानवरों की गणना का काम बंद कर चुका है.

राज्य की पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ‘एक्सप्लोर प्लेसेस’ में राज्य के 16 इलाक़े शामिल हैं लेकिन बस्तर ज़िला और उसका मुख्यालय जगदलपुर इसमें शामिल नहीं हैं.

सुविधाओं की कमी

अब कम ही लोग बस्तर की गुफ़ाओं का रुख करते हैं

इमेज स्रोत, Alok Prakash Putul

इमेज कैप्शन, अब कम ही लोग बस्तर की गुफ़ाओं का रुख करते हैं

कुटुमसर गुफा पहुंचे युवा फ़िल्मकार तेजेंद्र ताम्रकार कहते हैं, “बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या भले कम हो लेकिन पूरे बस्तर में बाहरी लोगों की बसावट बहुत हो गई है. पर्यटन विभाग भी बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई ख़ास सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.”

बस्तर के स्थानीय निवासी संजय बघेल का कहना है कि नक्सलियों के कारण बस्तर की छवि ऐसी बन गई है कि जैसे यहां हर समय गोलियां बरसती रहती है और बारुदी सुरंग फटती रहती हैं. जब छवि ऐसी है तो पर्यटक भला यहां कैसे आएंगे ?

राज्य के पर्यटन मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं, “मुझे यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है कि बस्तर में पर्यटकों की संख्या कम हुई है. लेकिन इसके पीछे जो कारण हैं, वो दूसरे हैं. हमें उम्मीद है कि राज्य शासन के प्रयास से आने वाले दिनों में हम इसे दुरुस्त कर लेंगे.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>