उत्तराखंड मक्का बन सकता है: मोदी

विधानसभा चुनावों के बाद मोदी की पहली रैली उत्तराखंड में हुई. हर बार की तरह यहां भी उन्होंने कांग्रेस की जमकर खिंचाई की.
हाल के समय में योग गुरु बाबा रामदेव पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा सख्ती बरतने के लिए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर शब्दबाण चलाए.
नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के प्राकृतिक आपदा के दौरान कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां विकास हुआ ही नहीं क्योंकि कांग्रेस कभी विकास करना ही नहीं चाहती थी.
उन्होंने कहा कि पहाड़ जैसे अच्छे माहौल और अपने बूढ़े मां-बाप को छोड़कर नौजवान क्यों शहर की झुग्गी बस्ती में जाना चाहता है, कांग्रेस ने उद्योग और विकास के मसले को नजरअंदाज किया.
उत्तराखंड को मक्का की तरह बनाने का सपना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि, यहां के विकास के लिए सिर्फ स्थानीय निवासी ही नहीं बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता भी इंतजार कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए टूरिज़्म को बढ़ावा देना होगा. पूरे विश्व में टूरिज़्म उद्योग सबसे तेज गति से बढ़ने वाले उद्योग में शामिल है. इसमें 3 खरब डॉलर के व्यापार की संभावना छिपी हुई है.
'उत्तराखंड मक्का बन सकता है'
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया जो लोग शांति की खोज में हैं वे इस धरती की शरण में आने का मौका ढूंढ रहे हैं. बस यहां आधारभूत संरचनाएं विकसित करने की देर है.
मक्का का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ''आज से बीस साल पहले के मक्का का रूप याद करिए. तब यह उतना बड़ा तीर्थस्थल नहीं बना था, लेकिन पिछले कुछ सालों में मक्का मक्का बन गया. अब वहां अरबों खरबों डॉलर का खेल हो रहा है.''
उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी के लिए यह प्रदेश कितना पवित्र है. यदि यहां थोड़ी सी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं तो क्या से क्या हो जाए.
अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने कहा कि, ''ईश्वर के नाम पर उत्तराखंड लाखों लोगों को आकर्षित कर सकता है.''
उन्होंने कहा, ''टेररिज्म डिवाइड्स, टूरिज़्म युनाइट्स.''
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












