उप वाणिज्य दूत की गिरफ़्तारी पर नाराज़ भारत

भारत ने अमरीका में अपने राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ किए गए बर्ताव पर विरोध जताया है.
साथ ही भारत ने अमरीकी राजदूत नैंसी पॉवेल को इस मसले पर बातचीत के लिए बुलाया है.
न्यूयार्क में भारत की उप वाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े को फर्जी वीज़ा और नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. भारत ने कहा कि उसे मजबूरन ये मामला अमरीका के साथ उठाना पड़ा है.
<link type="page"><caption> भारतीय उप वाणिज्य दूत न्यूयार्क में गिरफ्तार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131212_india_consul_general_fma.shtml" platform="highweb"/></link>
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "भारत अमरीका की ओर से न्यूयॉर्क स्थित अपने राजनयिक के साथ किए गए बर्ताव को लेकर सदमे में है और अचंभित भी है."
देवयानी पर फर्जी वीज़ा और ग़लत बयान देने का आरोप है. जबकि देवयानी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें हथकड़ी पहनाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने कहा, "भारत को अमरीका का उसके राजनयिक के साथ किया गया बर्ताव स्वाकार्य नहीं है."
बर्ताव अस्वीकार्य
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि दो बच्चों की मां को इस तरह सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है.
दूसरी ओर न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने बयान में कहा कि देवयानी को गुरुवार को अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ते समय प्रवर्तन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था.
वाणिज्य दूतावास में राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक और महिला मामलों को देखने वाली देवयानी को मैनहटन संघीय अदालत ने दो लाख 50 हजार डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया है.
वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने खोबरागड़े के खिलाफ की गई कार्रवाई पर चिंता जताई है. साथ ही दूतावास ने अमरीका से इस मामले को संवेदनशीलता के साथ निपटाने का अनुरोध भी किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












