शादी के लिए मेकअप करा रही युवती पर तेज़ाब हमला

पंजाब के लुधियाना में अपनी शादी के लिए मेकअप कराने गई एक युवती पर तेजाब फेंक कर हमला किया गया है.
शनिवार को हुई इस घटना में 50 फ़ीसदी से ज़्यादा झुलसी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
तेज़ाब हमले में घायल हुई लड़की की शनिवार को ही शादी होनी थी.
पंजाब पुलिस के मुताबिक शहर के सराभा नगर इलाक़े में एक ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई 22 वर्षीय युवती पर एक युवक ने तेज़ाब फेंक दिया. हमले में लड़की का मेकअप कर रही दो और लड़कियाँ भी घायल हो गईं.
पूरी घटना ब्यूटी पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच कर रही है.
हमलावर युवक ने अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा था.
लुधियाना पुलिस के कमिश्नर परमजीत सिंह गिल ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया कि पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.
जाँच
गिल के मुताबिक पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
गिल ने बताया कि हमले में कुल तीन लड़कियाँ घायल हुईं थी जिनमें एक अधिक झुलसी है. हमले में घायल युवतियों को शहर के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो युवतियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने तेज़ाब हमलों पर रोकथाम के लिए हाल ही में नए दिशा निर्देश ज़ारी किए थे. गिल का कहना है कि पुलिस घटना की हर पहलू से जाँच कर रही है और तेज़ाब बेचने वाले की भी पहचान की जाएगी.
हमलावर ने मौक़े पर एक पत्र भी फेंका था. पुलिस इसकी भी जाँच कर रही है.
पीड़ित लड़की पंजाब के ही बरनाला की है. हमलावर लड़का भी बरनाला का ही बताया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












