आरुषि-हेमराज हत्याकांड: फ़ैसला जल्द

आरुषि

गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में फैसला बस सुनाने ही वाली है.

तलवार दंपति विशेष अदालत में उपस्थित हो चुके हैं.

दिल्ली से सटे नोएडा में साल 2008 में हुई 14 वर्षीय <link type="page"><caption> आरुषि तलवार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131121_arushi_geeta_vk.shtml" platform="highweb"/></link> और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के मामले में ग़ाज़ियाबाद न्यायालय का फ़ैसला आएगा.

इस मामले के एक अन्य अभियुक्त कृष्णा के वकील नरेश यादव के अनुसार तलवार दपंति कोर्ट में हाज़िर हुए, फिर उन्होंने जज के बैठने का इंतजार किया.

वकील ने कहा, "जज ढाई बजे जैसे ही सीट पर आए उन्होंने कहा कि अभी फैसले में थोड़ा समय और लगेगा. फैसला तीन बजे तक आ सकता है."

वकील ने बताया कि ऐसा शायद इसलिए कि चूंकि यह बड़ा फैसला है इसलिए ध्यान रखा जा रहा है कि इसमें कहीं कोई कमी न रह जाए. इसलिए फैसले को अच्छी तरह जांच परख कर हर कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

वकील का कहना है, "सुबह जब मैं कोर्ट पहुंचा तब तलवार दंपति वहां उपस्थित नहीं थे. कोर्ट के अनुसार लंच के बाद फैसला आना था. दो बजे तलवार दंपति और उनके वकील के कोर्ट में हाजिर होने के बाद अब कोर्ट का कहना है कि फैसला जल्दी आएगा."

वकील का कहना है कि कोर्ट के भीतर अभी 15-16 लोग मौजूद हैं. इसमें कोर्ट के कर्मचारी, सीबीआई के वकील, नौकरों के वकील, तलवार दंपति और उनके वकील शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)