सचिन की विदाई के लिए वानखेड़े तैयार

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

मायानगरी मुंबई का वानखेड़े मैदान अपने एक बेहद मशहूर खिलाड़ी को विदाई देने के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट के महानायक 14 नवंबर को आख़िरी बार क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे.

वेस्टइंडीज़ के साथ दो टेस्टों की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 40 वर्षीय सचिन तेंदुलकर का विदाई टेस्ट है.

सचिन ने अपने दो दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान इसी मैदान पर 2011 में भारत के लिए विश्वकप जीता था.

बाद में सचिन ने अपनी इस कामयाबी को अपने करियर के 'सर्वाधिक करिश्माई क्षणों' में से एक बताया.

सचिन के क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में चर्चा के दौरान अक्सर सर्वाधिक शब्द का इस्तेमाल करना पड़ता है.

एक व्यक्ति जिसने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाए हैं, जिसने हाल में <link type="page"><caption> क्रिकेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/11/131112_shakoor_sachin_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> विश्व कप जीता है और वह बेहद सामान्य महत्वाकांक्षा का इंसान है.

नहीं सीखा पीछे देखना

मुंबई वो शहर है जहां उनका जन्म हुआ और जहां वो एक परंपरागत भारतीय परिवार में एक मध्यवर्गीय परिवेश में पले बढ़े.

फ़ुटबॉल और टेनिस से अपने खेल जीवन की शुरुआत करने वाले सचिन को महज़ 11 साल की उम्र में उनके भाई ने शिवाजी पार्क के मशहूर क्रिकेट कोचिंग मैदान में दाखिला दिलाया.

इसके बाद सचिन ने कभी मुड़कर नहीं देखा.

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 साल की छोटी उम्र में ही <link type="page"><caption> सचिन तेंदुलकर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/11/131113_sachin_lara_greatest_player_sks.shtml" platform="highweb"/></link> ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया. रिकॉर्ड और रन उनके साथ चलने लगे.

एक इंसान जिसके नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक हों और क्रिकेट की सभी विधाओं में उसके नाम सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड हो, जो 200वां मैच खेल रहा हो और वह मैच उनके अपने घरेलू मैदान पर अपने प्रशंसकों के बीच हो, तो इससे अच्छी विदाई क्या हो सकती है.

परिवार का साथ

सचिन के नाम सबसे अधिक क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है.

दुनिया में सबसे अधिक धनी <link type="page"><caption> भारतीय क्रिकेट बोर्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/10/131001_bbci_srinivasan_ipl_supreme_court_an.shtml" platform="highweb"/></link> ने अपने सर्वाधिक प्रसिद्ध खिलाड़ी को शानदार विदाई देने के लिए काफ़ी तैयारियां की हैं.

इस विशेष मैच के लिए सचिन को कम से कम 400 पास दिए गए हैं.

उम्मीद है कि इस विशेष मौक़े पर उनका पूरा परिवार उन्हें खेलते हुए देखने के लिए मौजूद होगा.

उनकी बीमार मां अपने लोकप्रिय बेटे को आखिरी बार खेलते हुए देखने के लिए व्हीलचेयर पर बैठकर रॉयल बॉक्स में मौजूद रहेंगी.

इस मौक़े पर उनके कोच रमाकांत आचरेकर भी मौजूद रहेंगे.

प्रशंसकों की नाराज़गी

मैच के टिकट पर सचिन की तस्वीर छपी है. हालांकि इन टिकटों को जिस तरह बेचा गया, उसकी काफ़ी आलोचना हो रही है. <link type="page"><caption> टिकटों की ब्रिकी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/11/131113_sachin_ticket_dp.shtml" platform="highweb"/></link> करने वाली वेबसाइट चालू होने के 20 मिनट के अंदर ही बैठ गई.

मुंबई के क्रिकेटप्रेमी इस बात से नाराज़ हैं कि वानखेड़े स्टेडियम की 30,000 से अधिक सीटों में से कम से कम एक-तिहाई सीटें उन लोगों को मिलेंगी, जिन्होंने टिकट खरीदा ही नहीं है, बल्कि उन्हें विशेष पास दिए गए हैं.

मुंबई में पटरी दुकानदारों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सचिन से संबंधित सामान की बिक्री में काफ़ी तेज़ी आएगी. दक्षिणी मुंबई के लगभग सभी अच्छे होटल पहले ही बुक हो चुके हैं.

भारत में टीवी चैनलों और समाचार पत्रों ने इस विदाई को ऐतिहासिक रूप देने के लिए पहले ही काउंटडाउन की शुरुआत कर दी है.

भारत में क्रिकेट के दीवाने अक्सर सचिन को भगवान का दर्जा देते हैं. क्या वो अब तक के <link type="page"><caption> महानतम खिलाड़ी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/10/131031_team_india_ap.shtml" platform="highweb"/></link> हैं, इस बात को लेकर बहस हमेशा होती रही है और आगे भी जारी रहेगी.

यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है, लेकिन वो क्रिकेट नेट पर ज़ोरदार प्रौक्टिस कर रहे हैं. सचिन इस मैच की तैयारी उसी तरह कर रहे हैं, जैसे पिछले 28 साल के दौरान वो हर मैच से पहले करते आए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>