सपा सरकार पर राहुल का निशाना

राहुल गाँधी ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुल रैली में प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने प्रदेश की दुर्दशा के लिए सपा को ज़िम्मेदार ठहराया.
राहलु ने कहा, "दिल्ली की सरकार आपको पैसा भेज सकती है लेकिन उसे ख़र्च यूपी सरकार करती है. हम लाखों-करोड़ों रुपए भेजते हैं लेकिन वो आप तक नहीं पहुँचता है."
राहुल के भाषण में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से मिलने वाले संभावित लाभ का ही बोलबाला रहा.
<link type="page"><caption> राहुल</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131028_rahul_modi_wusat_aa.shtml" platform="highweb"/></link> ने जनता से कहा, "जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी जो काम हम महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल में करते हैं वही यूपी में कर दिखाएंगे है."
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "यहाँ एक युवा चीफ़ मिनिस्टर है जो यूपी को बदल सकता है. लेकिन यहाँ सूखा है, मुश्किल है, बेरोज़गारी है."
राहुल ने सपा सरकार पर बुंदेलखंड की जनता की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
<link type="page"><caption> राहुल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131028_press_review_tb.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा, "कांग्रेस से बुंदेलखंड की आवाज़ लखनऊ तक नहीं पहुँचती लेकिन दिल्ली तक पहुँच जाती है."
उन्होंने कहा, "वर्ष 2009 में बुंदलखंड के किसानों ने कहा कि सूखा है, बुंदेलखंड से आवाज़ निकली तो हमने पूरे हिंदुस्तान में 70 हज़ार करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया."
भूख और चुनाव

राहुल ने कहा, "यूपी सरकार कहती है कि वो खाद्य सुरक्षा कानून को चुनावों के बाद लागू करेगी तो क्या भूख चुनाव के बाद लगेगी... यहाँ जो महिलाएँ हैं उनके बच्चे भूखे रहते हैं तो उनके दिल में दर्द होता है. हमारी सरकार ने पूरे हिन्दुस्तान में एक रुपए प्रति किलो में अनाज दिया है."
राहुल के अनुसार, "कांग्रेस सरकार जो खाद्य सुरक्षा कानून लाई है उससे सबसे ज़्यादा फ़ायदा यूपी की जनता को होने वाला है."
बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगीकरण के अभाव को लक्ष्य करते हुए उन्होंने कहा, "जब तक बुंदेलखंड में औद्योगीकरण नहीं होगा तब तक लोग नौकरी के लिए मुंबई और राजस्थान जाते रहेंगे."
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनावों में सपा द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हुए राहुल ने कहा उन्होंने पिछले चुनाव में वादा किया था कि रोज़गार देंगे लेकिन अभी तक यूपी के कितने लोगों को रोज़गार मिला.
राहलु ने कहा, "रोजगार गारंटी योजना के तहत हमने लाखों-करोडों लोगों को रोज़गार दिया. पहले जो भटकते रहते थे उन्हें गारंटी देकर 100 दिन का रोज़गार दिया."
भ्रष्टाचार

राहुल ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार से लड़ने का भी श्रेय दिया.
राहुल ने कहा, "हमने सूचना का अधिकार दिया. पहले जो भ्रष्टाचार बंद कमरों में होता था वो अब सामने आ रहा है."
अपने भाषण का समापन करते हुए राहुल ने जनता से कहा कि कांग्रेस पार्टी को शक्ति दीजिए, बु्ंदेलखंड को बदल देंगे.
इसके पहले राहुल ने अलीगढ़ और रामपुर में जनसभा की थी. राहुल ने इन रैलियों में भी सपा और भाजपा पर प्रदेश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया.
<link type="page"><caption> प्रियंका गांधी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/01/120117_sonia_vk.shtml" platform="highweb"/></link> ने रायबरेली और अमेठी के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मंगलवार को राय बरेली में "जनता दरबार" लगाया था. प्रियंका ने भी सपा सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस द्वारा लाई गई योजनाओं पर ज़ोर दिया था.
प्रियंका की माँ सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं और उनके भाई राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












