आत्मघाती हमलावर की विधवा के ख़िलाफ़ इंटरपोल नोटिस

अंतरराष्ट्रीय पुलिस 'इंटरपोल' ने कीनिया के कहने पर ब्रिटिश महिला नागरिक समांथा लुइथवेट का वारंट जारी किया है.
29 साल की समांथा 7 जुलाई 2005 को लंदन में चरमपंथी हमला करने वाले चार आत्मघाती हमलावरों में से एक की विधवा है.
'व्हाइट विडो' के नाम से कुख्यात समांथा को सोमाली चरमपंथी संगठन 'अल शबाब' के साथ भी जोड़ा जाता रहा है.
हालांकि इंटरपोल ने इस वारंट को कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल पर हुए हमले से नहीं जोड़ा है. इस हमले में 67 लोगों की मौत हुई है.
लेकिन यह वारंट इस हमले में समांथा का नाम आने के बाद ज़ारी हुआ है.

'अल शबाब' ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. चार दिन के संघर्ष के बाद वेस्टगेट मॉल को चरमपंथियों से मुक्त कराया जा सका.
आपराधिक साज़िश
इंटरपोल के एक वक्तव्य में कहा गया है कि समांथा कीनिया में विस्फोटक रखने और आपराधिक षडयंत्र करने के अभियोग में वांछित हैं. उन पर आपराधिक साज़िश का आरोप 2011 की एक घटना से संबंधित है.
इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस के बाद सदस्य देशों को संदिग्ध को प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी होने तक हिरासत में रखना होता है.
नटाली वेब के नाम से भी जानी जाने वाली समांथा इससे पहले सिर्फ़ दक्षिण अफ्रीका का फ़र्ज़ी पासपोर्ट रखने के आरोप में वांछित थीं.
समांथा 7 जुलाई 2005 को लंदन में हुए चरमपंथी हमले में मारे गए आत्मघाती हमलावर जरमैन लिंडसे की विधवा हैं. इस हमले में 52 लोगों की मौत हुई थी और सौंकड़ों घायल हुए थे.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस एक विश्वव्यापी वांटेड पोस्टर जैसा होता है. इस मामले में कीनिया ने दुनिया को यह बताया है कि समांथा सिर्फ एक फ़र्ज़ी पासपोर्ट रखने वाली धोख़ेबाज़ नहीं हैं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय ख़तरा भी हैं.
इस बीच, वेस्टगेट मॉल को चरमपंथियों से मुक्त करने के बाद कीनिया में तीन का शोक जारी है. राजधानी नैरोबी में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है और झंडे आधे झुके हुए है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












