झारखंड: युवती ने अदालत में खाया ज़हर

- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड के डाल्टनगंज की निचली अदालत में कथित दुष्कर्म के एक मामले में सुनवाई के दौरान पीड़ित युवती ने ज़हर खा लिया.
पलामू के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया है कि पीड़ित युवकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की स्थिति फ़िलहाल ख़तरे से बाहर है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ पीड़ित युवती के प्रारंभिक बयान से ऐसा लगता है कि उन्होंने हताशा में ज़हर खाने जैसा क़दम उठाया होगा. उनके पूरी तरह से सामान्य होने के बाद उनसे फिर पूछताछ की जाएगी.
डाल्टनगंज नगर थाना इंचार्ज मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रधान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में बहस चल रही थी. इस बीच लड़की ने एक डिब्बी में रखे ज़हर को निकालकर खा लिया. उनकी हालत तुरंत बिगड़ने लगी.
पीड़िता पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
<link type="page"><caption> गैंगरेप: 'मैंने उनसे प्रार्थना की कि वो हमें छोड़ दें'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/08/130825_rape_victim_statement_akd.shtml" platform="highweb"/></link>
अकेले संघर्ष
ऐसे में अदालत की गाड़ी से उन्हें तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों का बयान भी लिया गया है.
पीड़िता ने पलामू के हरिहरगंज थाने में दो साल पहले कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
उनके वकील जावेद अख़्तर के अनुसार वो बेहद ग़रीब परिवार की है और उनके पिता रोज़गार के लिए बाहर गए हैं जबकि मां बीमार रहती हैं और वह अकेले ही मुक़दमा लड़ रही हैं.
युवती के साथ दो साल पहले कथित दुष्कर्म की यह घटना हुई थी. उस समय वह नाबालिग़ थीं.
सुनवाई के दौरान पीड़िता अदालत से कुछ कहना चाह रही थीं. इस बीच अचानक उन्होंने पर्स में रखे ज़हर को निकाल कर खा लिया.
वकील जावेद अख़्तर ने बताया कि अभियुक्त अभी जेल में है. अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया था और उनके जाने के तुरंत बाद लड़की ने ज़हर खा लिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












