संसद मार्ग में पुलिस फ़ायरिंग, एक युवक की मौत

नई दिल्ली के अति संवेदनशील इलाके संसद मार्ग क्षेत्र में देर रात बाइकरों के स्टंट को रोकने के लिए पुलिस को फ़ायरिंग करनी पड़ी.
इस फ़ायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक जख्मी है.
ये हादसा तड़के 2.30 बजे गोल डाक खाना चौराहे के पास हुई. बताया गया है कि बाइकरों का समूह विंडसर लेन के पास खतरनाक ढंग से स्टंट कर रहा था.
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बीबीसी से बताया, “बाइकरों के स्टंट की सूचना पीसीआर वैन को मिली, इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर जब इन युवकों को रोकने की कोशिश कर रही थी तब युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.”
पुलिस पर पथराव
बताया जा रहा है कि इस पथराव में तीन पुलिसकर्मी जख़्मी हुए हैं और पीसीआर एक वैन क्षतिग्रस्त हो गई है.
इस पथराव को रोकने के लिए पुलिस को फ़ायरिंग करनी पड़ी. राजन भगत के मुताबिक पुलिस ने दो राउंड फ़ायरिंग की. एक हवाई फ़ायरिंग और दूसरी फ़ायरिंग में एक बाइक के पीछे बैठे करण पांडेय को गोली लगी.
करण पांडेय को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. जबकि बाइक चला रहे पुनीत शर्मा जख्मी हैं.
पुलिस का कहना है कि पुनीत शर्मा हादसे के वक्त नशे में थे.
बाइक पर स्टंट करने वाले ये युवक कौन थे और कितनी तदाद में अति सुरक्षित इलाके में स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे? इस बारे में राजन भगत ने बताया, “ये लोग खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर के थे और सौ से भी ज्यादा की तादाद में थे.”
दिल्ली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर रही है.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












