बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

पुलिस फाइल
इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक़ गोली कुछ अज्ञात लोगों ने चलाई.

समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले में एक पूर्व विधायक और बहुजन समाज पार्टी के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

35 वर्षीय सर्वेश को उस वक़्त गोली मारी गई जब वो एक केस के सिलसिले में पुलिस थाने जाकर लौट रहे थे. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.

पीटीआई ने ज़िला पुलिस के हवाले से कहा है कि सर्वेश सिंह सीपू को जीयनपुर के चौक इलाक़े में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना के बाद इलाक़े में तनाव है और लोग पुलिस स्टेशन के सामने जमा होकर ज़िम्मेदार लोगों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.

तनाव

लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया है.

सर्वेश सिंह सीपू पहले समाजवादी पार्टी में थे लेकिन बाद में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था. उन्होंने पिछला चुनाव भी बीएसपी के टिकट पर लड़ा था.

सर्वेश सिंह अमर सिंह के क़रीबी माने जाते थे और उनके सपा से हटने के बाद वो भी पार्टी से अलग हो गए थे.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)