68 साल बाद दफ़नाऐ जाएंगे ब्रितानी सिपाही

ब्रितानी रॉयल एयरफ़ोर्स के चार वायु सैनिक 68 साल बाद इटली में दफ़नाऐ जाएंगे. इन्हें इटली में सैनिक क़ब्रिस्तान में दफ़नाया जाएगा.
द्वितीय विश्वयुद्ध के आख़िरी दिनों में इन वायु सैनिकों ने उत्तरी इटली के फोर्ली से उड़ान भरी थी. ये दल कभी वापस लौट कर नहीं आ पाया.
ऐसा माना जा रहा था कि ये सैनिक युद्ध में जान गवाँ चुके होंगे. लेकिन कहाँ? ये कोई नहीं जानता था.
वर्ष 2011 में इनके अवशेष <link type="page"><caption> इटली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130519_italy_mafia_boss_pesce_sp.shtml" platform="highweb"/></link> के युवा पुरातत्व विशेषज्ञों के एक दल को फ़ेरेरा शहर में मिले. इन वायु सैनिकों में एक ऑस्ट्रेलियाई और तीन ब्रितानी हैं.
इन्हें सैन्य सम्मान के साथ दफ़नाया जाएगा.
पाड़ुआ के सैनिक क़ब्रिस्तान में इस अवसर पर इन वायु सैनिकों के परिजन भी मौजूद होंगे.
तीन ब्रितानी एक ऑस्ट्रेलियाई
<link type="page"><caption> विमान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130409_international_europe_air_turbulence_fma.shtml" platform="highweb"/></link> के चालक सार्जेंट डेविड राइक्स केवल 20 साल की उम्र में अपने अभियान की अगुवाई कर रहे थे. इस दल को "पो नदी" पर बने पुल पर बम गिराने थे.
फ्लाइट सार्जेंट डेविड मीलार्ड पर्किन्स नेविगेटर का काम कर रहे थे. फ्लाइट सार्जेंट एलेक्स्ज़ेंडर थामस बोस्टोक वायरलैस का संचालन कर रहे थे साथ ही वह एयर गनर भी थे. ये दोनों भी 20 साल के थे.
वारेंट ऑफिसर जॉन पेनबॉस हंट भी एयर गनर थे. इस दल में यही एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई थे. इनकी उम्र 21 साल थी.
इनके विमान को इटली की नवोदित पुरातत्व विशेषज्ञों की संस्था "अर्केओलोजी डेल' एरिया" ने ढूँढा है। यह संस्था द्वितीय विश्वयुद्ध के विमानों के अवशेष खोजती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












