अभिनेता ऋतिक रोशन के दिमाग़ का सफल ऑपरेशन

 काफी समय से सिर में दर्द की शिकायत थी
इमेज कैप्शन, काफी समय से सिर में दर्द की शिकायत थी

ऋतिक रोशन के दिमाग़ में जमा दो महीने पुराना खून का थक्का मुंबई के एक अस्पताल में सफल ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. फ़िल्म बैंग-बैंग की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते समय ऋतिक के सिर में चोट लगी थी.

ऋतिक का इलाज कर रहे डॉक्टर वी के मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ''चोट लगने के बाद काफ़ी समय से उन्हें सिर में दर्द की शिकायत थी, लेकिन वह दर्द निवारक गोलियां लेते रहे. उनसे दर्द ठीक नहीं हो रहा था. मई के आख़िर में सी टी स्कैन करवाने पर इस ख़ून के थक्के का पता चला. उन्हें अब कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.''

डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि ऋतिक पूरी तरह होश में हैं. उन्हें चार हफ़्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है. इसके बाद वह फिर से शूटिंग के लिए जा सकेंगे.

ऋतिक के पिता और अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि <link type="page"><caption> ऋतिक</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के दिमाग़ में जमा यह खून का थक्का दिमाग और खोपड़ी के बीच था.

उनके अनुसार मेडिकल भाषा में इसे 'क्रोनिक सबडुरल हिमोटमा' कहते हैं.

करण जौहर भी मौजूद

राकेश रोशन के अनुसार ऋतिक का ऑपरेशन रविवार को दोपहर क़रीब तीन बजे हुआ और इसमें लगभग 55 मिनट का समय लगा.

राकेश रोशन ने कहा कि अगले 48 घंटों तक ऋतिक अस्पताल में रहेंगे और उसके बाद उन्हें घर ले जाया जा सकेगा.

ऋतिक के परिवार वालों के अलावा ऑपरेशन के समय <link type="page"><caption> करण जौहर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/01/120131_karanrecord_dk.shtml" platform="highweb"/></link> और अभिषेक कपूर भी वहां मौजूद थे.

सी टी स्कैन करवाने पर इस खून के थक्के का पता चला.
इमेज कैप्शन, सी टी स्कैन करवाने पर इस खून के थक्के का पता चला.

राकेश रोशन ने बताया कि ऋतिक को रविवार सुबह खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ऋतिक की पत्नी सुज़ैन भी ऑपरेशन के पूरे समय अपने परिवार के साथ अस्पताल में मौजूद रहीं.

ऑपरेशन सफल होने पर उन्होंने एक बयान में सबकी दुआओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऋतिक पहले से भी ज़्यादा मज़बूत बनकर बाहर आएंगे.

इससे पहले ऋतिक रोशन ने फेसबुक पेज पर अपने ऑपरेशन के बारे में बताया था.

ऋतिक की बहुप्रतीक्षित फिल्म "कृष-3 " इस साल चार नंवबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म बैंग- बैंग की शूटिंग ऋतिक के ठीक होने तक टाल दी गई गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉइड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> या <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फॉलो कर सकते हैं)