उत्तराखंड: कभी पता चलेगा सही आँकड़ा?

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को आधा महीना बीत चुका है लेकिन अचानक आई बाढ़ के दौरान मरने वाले और लापता हुए लोगों की संख्या अब भी स्पष्ट नहीं हुई है.
हाल ही में मीडिया में कुछ ऐसी ख़बरें आईं कि संयुक्त राष्ट्र ने कुछ गैर सरकारी संगठनों की मदद से सर्वेक्षण करके उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की संख्या 11,000 बताई है. संगठन ने इन आंकड़ों को निराधार बताया है लेकिन मृतकों और लापता लोगों की सही संख्या पता लगाना भी दूर की कौड़ी ही साबित हो रहा है.
देहरादून स्थित संवाददाता शालिनी जोशी के अनुसार उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा था कि 10,000 तक लोग मारे गए होंगे.

<bold/><link type="page"><caption> केदारनाथ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130628_kedarnth_temple_worship_vs.shtml" platform="highweb"/></link> की विधायक शैला रानी रावत ने भी कहा कि 10,000 तक लोग मारे गए होंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री <link type="page"><caption> विजय बहुगुणा</caption><url href="http://wscdn.bbc.co.uk/worldservice/assets/images/2012/03/14/120314154219_vijay_bahuguna_304x171_bbc_nocredit.jpg" platform="highweb"/></link> ने पिछले मंगलवार को ही कहा था कि मरने वालों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा हो सकती है. उन्होंने कहा कि आपदा में मारे गए या गायब हुए लोगों का सही आंकड़ा शायद कभी नहीं मिल पाएगा. उनका कहना है कि बाढ़ में बहे या मलबे में दबे लोगों की संख्या का अंदाज़ा लगा पाना कठिन है.
और तो और आपदा प्रबंधन मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि मरने वालों की संख्या पांच हज़ार से अधिक हो सकती है लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो 580 लोग मारे गए हैं. इस संख्या में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 20 लोग भी शामिल हैं.
यहाँ प्रबंधन विभाग और उसके मंत्री, दोनों के आंकड़ों के बीच कहीं ताल-मेल नहीं दिखता.
मुख्यमंत्री या आपदा प्रबंधन मंत्री ने उत्तराखंड में मारे गए लोगों के बारे में इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है लेकिन इस बारे में जानकारी देने वाले तीनों लोग तो सरकार के ही हैं, फिर उनके बयानों में इतना फ़र्क़ सवाल खड़े करता है.
कितने लोग लापता हैं ?
<link type="page"><caption> उत्तराखंड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130702_uttarakhand_latest_skj.shtml" platform="highweb"/></link> के लापता लोगों के विभाग के प्रभारी अजय प्रद्योत ने बताया कि उन्हें देहरादून के मुख्य राहत शिविर से गुमशुदगी के मामलों की 1000 प्राथमिक रिपोर्ट मिली हैं. इन प्राथमिक रिपोर्टों के अनुसार 3,078 लोग लापता हैं.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों से तीर्थयात्री वहाँ आए थे, वहां से और उनके ज़िला पुलिस थानों से भी स्थानीय लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट का आंकड़ा इकट्ठा करेंगे. अगले कुछ हफ़्तों में पूरा आंकड़ा मिल सकेगा. यह आंकड़ा बढ़ सकता है.
सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा था की लगभग 3000 लोग लापता हैं.
ऋषिकेश और हरिद्वार से हर साल इन तीर्थ स्थलों के लिए तीर्थयात्रियों की बुकिंग कराने वाले टूर ऑपरेटरों का कहना है कि इस मौसम में लाखों की तादाद में तीर्थयात्री आते हैं.
सवाल ये भी है कि बचे हुए लोगों का पता कब तक लग सकेगा और लग भी सकेगा या नहीं, ये कह पाना अभी बहुत मुश्किल है.
तीर्थयात्रियों की संख्या क्या थी?

उत्तराखंड की तबाही की ख़बरें इकट्ठा करने गए बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक उत्तराखंड सरकार इस बात का पता लगाने के लिए जूझ रही है कि आख़िर कितने तीर्थयात्री और पर्यटक पंद्रह और सोलह जून के दरमियान केदारनाथ, बद्रीनाथ, गौमुख, गंगोत्री इलाक़ों में मौजूद थे.
सरकार के पास ऐसा भी कोई आंकड़ा नहीं है कि कितने लोग हर साल यात्रा करने जाते हैं.
एक अनुमान के मुताबिक़ यात्रा की चरम सीमा पर केदारनाथ में एक दिन में औसतन 13 से 15 हज़ार लोग होते हैं. हज़ारों लोग रास्ते में होते हैं जो दर्शन के लिए जा रहे होते हैं या लौट रहे होते हैं.
उत्तराखंड के दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राहत एजेंसियों में तालमेल की कमी के कारण बाधाएं आ रही हैं.
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट भी कह चुके है कि सरकार मौत और तबाही के आंकड़े दबा रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री के स्तर से मीडिया पर भी दबाव डाला जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












