उत्तराखंड में शवों का सामूहिक दाह संस्कार

- Author, शालिनी जोशी
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
उत्तराखंड की प्रलयकारी आपदा में मारे गए लोगों का <link type="page"><caption> अंतिम संस्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130627_uttarakhand_mass_cremation_ra.shtml" platform="highweb"/></link> संसाधनों की कमी के चलते एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.
गुरुवार रात आई पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार अलग-अलग जगहों में 43 और शवों का दाह संस्कार किया गया. इसमें से केदारनाथ के इलाके में 15, हरिद्वार में 18, ऋषिकेश में तीन, पौड़ी में पाँच और टिहरी में दो शवों के दाह संस्कार शामिल हैं.
<link type="page"><caption> केदारनाथ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130623_ks_valdiya_uttarakhand_rns.shtml" platform="highweb"/></link> में क़रीब 10 दिनों से दबे शवों के अंतिम संस्कार के लिए जिस टीम को भेजा गया, वह वहाँ खाली हाथ पहुँची थी. उपकरणों के अभाव में जिन शवों को हाथ से खींचकर निकाला जा सकता था, उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. कई शव अब भी मलबे में दबे हैं.
उत्तराखंड में पीएसी के उपमहानिरीक्षक संजय गुंज्याल को केदारनाथ में सामूहिक दाह संस्कार की ज़िम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने <link type="page"><caption> केदारनाथ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130623_ks_valdiya_uttarakhand_rns.shtml" platform="highweb"/></link> से लौटने के बाद देहरादून में कहा कि, “वहां शवों की संख्या काफ़ी थी, बिना उपकरण की मदद से उन्हें निकाला नहीं जा सकता था. हमारे पास उपकरण नहीं थे और जिन शवों को हाथ से निकाला जा सकता था उनका दाह संस्कार कर दिया गया.”
उन्होंने बताया, “जो भी सीमित संसाधन थे, उसमें हमने अपनी तरफ़ से बेहतर ढंग से जो धार्मिक अनुष्ठान हो सकते थे उसके साथ सामूहिक दाह संस्कार किया.”
बीमारी की आशंका

प्रशासन की कोशिश है कि शवों के अंतिम संस्कार का काम जल्द पूरा कर लिया जाए क्योंकि शवों के सड़ने से कई तरह की संक्रामक बीमारी फैलने का ख़तरा पैदा हो गया है.
केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत ने गुप्तकाशी से बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि, “अंतिम संस्कार केदारनाथ, रामबाड़ा और गौरीकुंड में किया जा रहा है. लेकिन इनकी संख्या क्या है इसके बारे में मुझे नहीं पता है. ”
उन्होंने कहा कि इस पूरे इलाक़े में बीमारी फैलने की आशंका हो गई है, इसलिए इस समय यहाँ आने से बचना चाहिए.
देहरादून में पुलिस महानिरीक्षक आरएस मीणा ने बीबीसी को बताया, “कल देर शाम केदारनाथ में 18 शवों का दाह संस्कार कर दिया गया. ये एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है क्योंकि शव जगह-जगह पर बहुत बुरी हालत में हैं. उनको इकठ्ठा किया जा रहा है और अंतिम संस्कार के पहले शवों की तस्वीर और उनका डीएनए सैंपल लिया जा रहा है.”
राहत और बचाव

सरकार के आपदा प्रंबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक एक लाख 4095 लोगों को सुरक्षित स्थानों में पंहुचा दिया गया है और अब मुश्किल से 1500 के क़रीब लोग ही वहां फंसे रह गये हैं. विभाग के अनुसार अगर मौसम ने साथ दिया तो कल तक सभी फंसे हुए लोगों को <link type="page"><caption> निकालने का काम पूरा हो जाना चाहिये.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130626_uttarakhand_update_sm.shtml" platform="highweb"/></link>
पिथौरागढ के दारमा, व्यास और रालमा घाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी 700 लोग फंसे हैं. सेना के हेलिकॉप्टर वहां भी लगें हैं.
पिथौरागढ़ में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे दहशत फैल गई.
बताया जाता है कि अभी भी उत्तराखंड के 100 से अधिक गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क कटा हुआ है. इसलिए सरकार के अनुसार सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टर फंसे यात्रियों को निकालने के बाद भी एक महीने तक प्रभावित इलाक़ों में बने रहेंगे.
इस बीच हेमकुंड साहिब के कपाट फ़िलहाल बंद कर दिए गए हैं. आमतौर पर ये कपाट अक्तूबर के महीने में ठंड की शुरूआत पर बंद होते थे लेकिन इस बार की आपदा से हेमकुंड सहित चार धाम यात्रा पर पूरी तरह ग्रहण लग गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












