कुंद्रा ने सट्टेबाज़ी की बात मानी: दिल्ली पुलिस

दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने दावा किया है कि राजस्थान रॉयल के मालिक राज कुंद्रा ने पूछताछ में अपनी टीम पर सट्टा लगाने की बात मानी है.
पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा अपने एक मित्र के जरिए अपनी टीम पर सट्टा लगाते थे.
दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, "राज कुंद्रा अपने मित्र उमेश गोयनका के जरिए अपनी टीम पर सट्टा लगाते थे."
अभी इस मामले में राज कुंद्रा की प्रतिक्रिया नहीं आई है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उनसे कई घंटों तक पूछताछ की थी.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के संयुक्त कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बीबीसी को बताया कि राज कुंद्रा के दोस्त उमेश गोयनका ने पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी दी थी, जिसके संबंध में राज कुंद्रा से पूछताछ की गई थी.
संयुक्त कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए आगे भी बुलाया जाएगा और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.
गिरफ़्तारी

राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजीत चंडिला को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था.
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के आला अधिकारी गुरुनाथ मेयप्पन और फिल्मों में काम कर चुके विंदू दारा सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई है.
यह मामला इतना गंभीर मोड़ ले चुका है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने जांच पूरी होने तक काम काज से अलग होने का फैसला किया है. राज कुंद्रा से पूछताछ के साथ ही मामला अब एक नया मोड़ लेता दिख रहा है.
उधर राज कुंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट (<link type="page"><caption> @TheRajKundra</caption><url href="https://twitter.com/TheRajKundra" platform="highweb"/></link>) पर कल रात के बाद से ही लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
अपने ट्वीट्स में उन्होंने मीडिया रिपोर्टों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है, ''क्या अरेस्ट वारंट भी जारी किए गए? मैं मुंबई में अपने घर वापस आ चुका हूं. कृपया दिल्ली क्राइम ब्रांच को अपना काम करने दीजिए और मीडिया को अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.''
राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (<link type="page"><caption> @TheShilpaShetty</caption><url href="https://twitter.com/TheShilpaShetty" platform="highweb"/></link>) ने भी ट्वीट करके मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई है.
शिल्पा ने ट्वीट में कहा, ''सभी ब्रेकिंग न्यूज़ चैनलों को मैं कहना चाहती हूं कि अनुमान के बल पर खबरें न चलाए. हम खुद जानना चाहते हैं कि असली दोषी कौन है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












