अमरीकी टूरिस्ट के साथ हिमाचल में 'गैंग-रेप'

<link type="page"><caption> हिमाचल प्रदेश</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121104_himachal_election_aa.shtml" platform="highweb"/></link> में 30 साल की एक अमरीकी टूरिस्ट के साथ <link type="page"><caption> गैंग-रेप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130327_india_tourists_unsafe_sy.shtml" platform="highweb"/></link> का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक ये घटना मनाली में हुई. अमरीकी महिला पर उस समय हमला हुआ जब कुछ पुरुषों ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने ट्रक में बैठा लिया.
अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है.
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक विनोद धवन ने बीबीसी संवाददाता अमरेश द्विवेदी को बताया कि यह महिला दोस्तों के साथ तीन जून को दिल्ली से मनाली पहुँची थी. वहाँ उन्होंने मनाली के पुराने इलाके में एक होटल किराये पर लिया.
धवन ने बताया कि, "इसके बाद ये शाम को वशिष्ठ गईं, जहाँ से उन्हें लौटने में देरी हो गई. ऐसे में ये रात में एक बजे ओल्ड मनाली वापस आना चाह रहीं थीं."
साजिश

उसी समय कुछ संदिग्ध लोगों ने अमरीकी महिला को देखा और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की.
उन्होंने बताया, ये संदिग्ध व्यक्ति उस महिला को बहाना बनाकर "मनाली न ले जाकर रोहतांग की तरफ ले गए." उसके बाद उन्होंने करीब 20 किलोमीटर जाकर इस घटना को अंजाम दिया.
आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद महिला को सुबह 4 बजे मनाली बस स्टैंड के पास छोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की संख्या तीन है. उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन उनकी आपसी बातचीत के आधार पर पीड़ित महिला ने उनके नाम रॉकी, शान और शाम बताए है.
अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया, “हम अधिकारियों के संपर्क में हैं लेकिन गोपनीयता के कारण हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.”
बढ़ती घटनाएँ
इस कथित हमले से पहले एक <link type="page"><caption> स्विस पर्यटक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130327_swiss_rape_da.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ मार्च में मध्य प्रदेश में बलात्कार की घटना हुई थी. इस मामले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली में एक चलती बस में एक छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से यौन हिंसा की काफी घटनाएं सामने आती रही है.
पिछले दिसंबर में छात्रा के साथ गैंग-रेप के बाद चौतरफा विरोध-प्रदर्शन हुए और सरकार ने भारत में बलात्कार से <link type="page"><caption> संबंधित कानून </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130426_rape_law_change_aa.shtml" platform="highweb"/></link>भी पास किया.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली रेप मामले में पाँच व्यक्तियों और एक नाबालिग को आरोपी बनाया गया, हालांकि इनमें से एक व्यक्ति आत्महत्या कर चुका है.
सरकार ने एक नया विधेयक पारित कर ऐसे अपराधियों के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया है और कुछ मामलों में तो मृत्यु दंड का प्रावधान भी किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












