भारत में अग़वा ब्रितानी जोड़ा रिहा

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में पुलिस का कहना है कि उसने उस ब्रितानी जोड़े को बचा लिया है जिन्हें चार दिन पहले अग़वा कर लिया गया था.
बीबीसी संवाददाता संजोय मजूमदार के मुताबिक थावराजा और उनकी पत्नी सलाजा श्रीलंकाई मूल के ब्रितानी नागरिक हैं. वे उस समूह के साथ चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे थे जो कि एक टूअर ऑपरेटर के साथ आया था.
ब्रितानी पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए एक ऑपरेशन के बाद इस जोड़े को चेन्नई से सौ मील दूर एक गांव से ढूंढ़ निकाला गया.
थावराजा और उनकी पत्नी सलाजा लंदन के रहने वाले हैं जहां वे एक किराने की दुकान चलाते हैं.
फिरौती
पिछले हफ्ते वे चेन्नई एअरपोर्ट पर छुट्टियां मनाने पहुंचे जिसकी उन्होंने ऑनलाइनन बुकिंग करा रखी थी.
पुलिस का कहना है कि इन दोनों का हवाई अड्डे से ही अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले वही लोग थे जो कि खुद को इनका टुअर ऑपरेटर बता रहे थे.
लंदन में रहने वाले इस दंपति की बेटी को किसी ने फ़ोन करके अपहरण की सूचना दी और तीन लाख पौंड की फिरौती की मांग की गई.
इसके बाद उनकी बेटी ने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद भारत में स्थानीय पुलिस और गंभीर संगठित अपराध एजेंसी की मदद से इन दोनों लोगों को उस गांव से सुरक्षित बचा लिया गया, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












