तरक्की के लिए घूस, रेल मंत्री के भांजे गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे को रिश्वतख़ोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ विजय सिंगला को चंढ़ीगढ़ में गिरफ्तार किया गया.
उनपर इल्ज़ाम है कि उन्होंने रेलवे के एक अधिकारी की पदोन्नति के लिए 90 लाख रूपए का रिश्वत लिया था.
शुक्रवार को ही रेलवे के उस अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया जिन्होंने कथित तौर पर प्रमोशन के लिए मंत्री के भांजे को पैसे दिए थे.
बयान
दूसरी गिरफ्तारी मुंबई में हुई.
पीटीआई ने कहा है कि रेलवे ने मामले पर किसी तरह की टिपण्णी देने से मना कर दिया है.
सीबीआई ने विजय सिंगला के खिलाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक का़नून और दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया है.
रेल मंत्री का अभी तक इस मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर में भी छापे मारे थे.












