सरबजीत का अंतिम संस्कार दोपहर बाद

सरबजीत सिहं का शव भारत लाए जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम फिर से किया गया है और अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिखीविंद में शुक्रवार दोपहर बाद किया जाएगा.
बिखीबंद में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार असीम बस्सी ने बताया कि सरबजीत सिंह के शव को शाम के वक़्त बिखीवंद से लगभग 25 किलोमीटर दूर पट्टी ले जाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम आधी रात तक चला.
हालांकि सरबजीत सिंह की मौत लाहौर के जिन्ना अस्पताल में हुई थी, और वहां उनका पोस्टमार्टम भी किया गया था, लेकिन उनके परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की थी कि शव का पोस्टमार्टम फिर से करवाया जाए.
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि पाकिस्तान जेल में हमले के बाद मारे गए सरबजीत सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
नेताओं का तांता
सरबजीत सिंह का शव अमृतसर के रास्ते उनके गांव पहुंचने का बाद से ही बिखीबंद में केंद्र और राज्य के बड़े राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
गुरूवार को जब शव गांव पहुंचा तो उसके बाद से पंजाब के उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल और कंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर भी वहां जा चुकी हैं.

इसके अलावा राज्य के लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी वहां का दौरा किया है और परिवार वालों से मुलाक़ात की है.
गु़स्सा
बुधवार देर रात सरबीत सिंह की मौत की ख़बर फैलने के बाद से ही इलाक़े में बहुत ग़ुस्सा है.
गुरूवार को बिखीबंद और पास के कई इलाक़ो में बाज़ार बंद रहे और लोगों ने सड़कों पर निकलकर पाकिस्तान और केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए.
कई जगहों पर पाकिस्तान के झंडे भी जलाए गए.
प्रशासन ने सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के अलावा इलाक़े में रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया है. दंगा नियंत्रण करने वाले वाहनों वहां मौजूद हैं.












