संजय दत्त की याचिका पर सुनवाई बुधवार को

फिल्म अभिनेता <link type="page"><caption> संजय दत्त</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130328_sanjay_dutt_press_conference_da.shtml" platform="highweb"/></link> की याचिका पर सुनवाई अब बुधवार को सुबह 10.30 बजे होगी.
सोमवार को संजय दत्त ने <link type="page"><caption> सुप्रीम कोर्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130410_sc_bulandshahar_rape_rd.shtml" platform="highweb"/></link> में एक याचिका दायर कर जेल की सजा पर अमल किए जाने के लिए छह महीने का और समय मांगा था. इस याचिका पर पर सुनवाई मंगलवार को होनी थी.
संजय दत्त को <link type="page"><caption> 1993 के सीरियल बम विस्फ़ोट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_mumbaiblasts_timeline_ac.shtml" platform="highweb"/></link> से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में पांच साल की सज़ा सुनाई गई है. डेढ़ साल की सजा वे पहले ही काट चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें 18 अप्रैल तक जेल जाना है.
इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई धमाकों के ही मामले में में सजा प्राप्त जैबुन्निसा, अब्दुल गफूर और मुहम्मद एहसाक की अपील खारिज कर दी. इन तीनों ने आत्म समर्पण का समय और बढ़ाने की मांग की थी.
इन लोगों को मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में अलग-अलग तरीके से शामिल होने के आरोप में सज़ा सुनाई गई है.
बॉलीवुड का पैसा फंसा
पिछले महीने एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने भावुक होकर कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ़ अपील नहीं करेंगे.
संजय दत्त की कई फ़िल्मों की शूटिंग अभी जारी है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़िल्म इंडस्ट्री के 70 से 100 करोड़ रुपये संजय दत्त से जुड़े प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं.
संजय दत्त को ये सज़ा अवैध हथियार रखने के मामले में हुई है. उन्हें आतंकवाद और षड़्यंत्र जैसे गंभीर आरोपों से बरी किया जा चुका है.
संजय दत्त बार-बार कहते रहे हैं कि उन्हें वह बम विस्फोट के योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने मुंबई के सांप्रदायिक दंगों को देखते हुए अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हथियार लिए थे.
सज़ा माफ़ी की मांग
बॉलीवुड समेत देश के कई लोगों ने संजय दत्त की सज़ा माफ़ करने की मांग की है. प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने तो संजय की सज़ा माफ़ी के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक पत्र भी लिखा है.
वहीं भाजपा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने संजय की सज़ा माफ़ी की मांग का विरोध किया है. इनका कहना था कि इससे ग़लत संदेश जाएगा.
संजय दत्त ने यह कहकर कि उनसे ज़्यादा सज़ा माफ़ी के हक़दार दूसरे हैं और वे इसके लिए अपील नहीं करेंगे, इस बहस पर विराम लगा दिया था.












