जहाँ तरबूज़ किसानों की जान बचा रहा है

गर्मी के मौसम का लोकप्रिय फल तरबूज़ अब आंध्र प्रदेश के सूखे से पीड़ित इलाक़ों के परेशान किसानों के लिए आशा की एक नई किरण बन गया है.
महबूबनगर ज़िले के उन गाँवों में तरबूज़ की फ़सल ने एक नई जान डाल दी है जहां बिजली-पानी की कमी, दूसरी फ़सलों के नष्ट हो जाने, ठीक मूल्य न मिलने और क़र्ज़ के बोझ से परेशान <link type="page"><caption> किसान आत्महत्याएं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130128_indian_farmers_suicide_pk.shtml" platform="highweb"/></link> कर रहे थे.
महबूबनगर से राइचुर जाने वाली सड़क पर स्थित गोर्वकोंडा गाँव के एक किसान लक्ष्म्या ने बताया की <link type="page"><caption> अधिकतर किसान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/10/121017_gujarat_farmer_suicide_adg.shtml" platform="highweb"/></link> तरबूज़ की खेती करने लगे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण पानी है.
(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>)
आसान है खेती
एक किसान लक्ष्म्या कहते हैं, "जहाँ प्याज़ और धान जैसी फ़सलों के लिए बहुत पानी चाहिए वहीं तरबूज़ के लिए थोड़ा सा पानी भी काफ़ी हो जाता है. हमारे इलाक़े में पानी की बहुत क़िल्लत है और बिजली बहुत कम रहती है. ऐसे में अगर एक एकड़ फ़सल को एक घंटा पानी भी मिल जाए तो यह काफ़ी हो जाता है".
<link type="page"><caption> गोर्वंकोंडा गाँव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130324_life_of_tubes_aa.shtml" platform="highweb"/></link> ने ही कुछ वर्ष पहले इस इलाक़े में तरबूज़ की फ़सल शुरू की थी और उस की सफलता अब महबूबनगर ज़िले के सभी किसानों के लिए एक प्रेरणा बन गई है.
तरबूज़ की खेती करने की दूसरी बड़ी वजह बाज़ार में मिलने वाली अच्छी क़ीमत है. एक ऐसे समय में जब धान जैसी फ़सल की क़ीमत भी संदेहजनक रहती है तरबूज़ की काश्त पर इस इलाक़े के किसानों को प्रति एकड़ पच्चीस से पचास हज़ार रूपए का मुनाफ़ा मिल रहा है.
अच्छी क़ीमत
गोर्वकोंडा के ही एक और किसान पी देवेन्द्र का कहना है की अगर एक एकड़ पर 12 टन तरबूज़ का उत्पादन होता है तो इसका बाज़ार में पचास हज़ार रुपए से भी ज़्यादा मूल्य मिल जाता है जब की ख़र्च पचीस हज़ार रूपए तक आता है.
"ज़्यादा लाभ लेने के लिए हम उत्पाद थोक बाज़ार में नहीं बल्कि सीधे ग्राहकों को बेचने लगे हैं जिस से हमारा मुनाफ़ा दोगना हो गया है."
अधिकारियों का कहना है की तरबूज़ की खेती इतनी लोकप्रिय हो गई है की केवल महबूबनगर ज़िले में दस प्रतिशत किसान यही फ़सल उगाने लगे हैं.
इस इलाक़े में किसानों की समस्याओं पर गहरी नज़र रखने वाले रघुवीर कुमार का कहना है कि तरबूज़ की विशेषता यही है कि इस पर ख़र्च कम आता है और लाभ ज़्यादा मिलता है.
वो कहते हैं, "दूसरी फ़सलों के लिए बोरवेल मोटर पम्प, बिजली और पानी पर लाखों का ख़र्च आता है लेकिन तरबूज़ पर ऐसा नहीं होता और केवल तीन महीने में ही यह फ़सल तैयार हो जाती है."
जहाँ दक्षिणी भारत में तरबूज़ की फ़सल जनवरी से मार्च तक तैयार हो जाती है वहीं उत्तरी भारत में यह फल अगस्त-सितम्बर में बाज़ार में आता है.
पी देवेन्द्र का कहना है कि अब किसान तो इस फ़सल के लिए ड्रिप सिंचाई पद्धति का भी उपयोग करने लगे हैं और तरबूज़ की सफलता ने किसानों की आर्थिक हालत बदल कर रखदी है.

"इस फ़सल की सबसे अच्छी बात मुझे यही लगी है कि आप के हाथ में हमेशा पैसा रहता है. मैंने इसी से अपने बच्चो को पढ़ाया है. मेरा एक बेटा ग्रेजुएशन कर रहा है. जबकी अगर मैं प्याज़ की खेती करता हूँ तो कब पैसा आएगा या नहीं आएगा कोई पता नहीं होता".
लेकिन सभी किसान इससे सहमत नहीं है की तरबूज़ सारी समस्याओं का हल है. इसी गाँव के बाला प्रसाद का कहना है कि उनकी आधी एकड़ भूमि पर लगातार दो बार तरबूज़ की फसल नष्ट हो गई .
उनका कहना था, "यह सही है की तरबूज़ एक लाभदायक फ़सल है लेकिन मेरे खेत पर दो बार कीटाणु का कुछ ऐसा हमला हुआ की पूरी फ़सल ही नष्ट हो गई. पता नहीं कि बीज ख़राब थी या कुछ और बात थी."
शिकायत
किसानों की शिकायत थी कि उन्हें इससे निबटने में कृषि विभाग या सरकार से कोई सहायता नहीं मिली.
रघुवीर कुमार का कहना है की इस इलाक़े में पहले किसान अनेक कारणों से आत्माहत्या कर रहे थे लेकिन इसमें भी अब काफ़ी कमी आई है और इसमें तरबूज़ की एक मुख्य भूमिका है.
लेकिन कुछ अर्थशास्त्रियों की तरह किसान भी कहते हैं की केवल एक प्रकार की फ़सल उगाने की व्यवस्था अच्छी नहीं हो सकती और यह जल्द ही दम तोड़ देगी.
एक किसान काले गोपाल का कहना था, "किसानों के कष्ट का समाधान यह नहीं है की सभी एक जैसी फ़सल उगाने लग जाएं. अगर तरबूज़ का उत्पाद बढ़ जाए तो उस की क़ीमत भी गिर जाएगी."
भारत में इस समय केवल ढाई लाख एकड़ पर ही तरबूज़ की खेती होती है. किसान कहते हैं कि इस बात की गुंजाइश है कि सूखे से पीड़ित इलाक़ों में इस फ़सल को और भी बढ़ावा दिया जाए.












