सड़क हादसे में 11 स्कूली बच्चों की मौत

भारत के पंजाब राज्य में एक सड़क दुर्घटना में 11 बच्चों के मारे गए है. पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह स्कूल बस की ट्रक से टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि जालंधर जिले के गाहिर इलाके में राजमार्ग पर यह दुर्घटना घटी. कम से कम 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत में सड़क हादसों में हर साल एक लाख से भी अधिक लोग मारे जाते हैं.
स्थानीय पुलिस अधिकारी राजिंदर सिंह ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा, “सात विद्यार्थियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चार की मौत अस्पताल में हुई. स्कूल बस के ड्राइवर की भी दुर्घटना में मौत हो गई.”
मुआवजे की घोषणा
इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि तीन बच्चों की हालत गंभीर है.
जालंधर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत देव ने कहा है कि दुर्घटना में शामिल ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद से ही फरार है.
सड़क हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों की स्कूल बस की छत गाड़ी से अलग हो गई थी. दुर्घटना स्थल पर स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स और रंगीन पेंसिल बॉक्स बिखरे पड़े हुए थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सड़के हादसे में मारे गए बच्चों के लिए शोक प्रकट किया है और मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपए मुआवजा दिए जाने और घायलों के निशुल्क इलाज की घोषणा की है.












