शिक्षक पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप

महाराष्ट्र में पुणे की पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ़्तार किया है. इस शिक्षक पर पिछले दो महीनों से शहर के एक इंग्लिश माध्यम स्कूल की 22 लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है.
अदालत ने उस शिक्षक को एक मार्च तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इस मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी भानु प्रताप बर्गे ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि 50 वर्षीय अभियुक्त प्रदीप घोतास्कर से पूछताछ जारी है.
उन्हें पिछले साल पारित किए गए बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा दिए जाने वाले क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया.
शिकायत
ये सभी लड़कियां कम उम्र की हैं और स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं.
ये बात उस समय सामने आई, जब पाँच फ़रवरी को एक लड़की ने अपने टीचर की शिकायत की.
मामला पुलिस तक पहुंचा और सोमवार को पुलिस ने छान-बीन ख़त्म करने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार करने का फैसला किया. उसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारी बर्गे ने बताया कि सभी लड़कियों के बयान दर्ज किए गए हैं और सब के बयान मिलते-जुलते हैं.












