सिर्फ हंगामा खड़ा करना मकसद नही:पवन बंसल

पवन कुमार बंसल
इमेज कैप्शन, रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का यह पहला रेल बजट है.

रेल मंत्री पवन बंसल लोकसभा में रेल बजट पेश कर रहे हैं. पवन बंसल ने कहा हे कि रेलवे का घाटा बढ़ता जा रहा है, इसे कम करना होगा. साथ ही लोगों की सुरक्षित यात्रा ही रेलवे के मकसद है.

लोक सभा में पहली बार बजट पेश कर रहे पवन बंसल ने कहा कि वो मात्र चार महीने से ही रेल मंत्री के पद पर हैं और इस दौरान उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ समझा है.

भाषण की शुरुआत करते हुए पवन बंसल ने सबसे पहले राजीव गाँधी का शुक्रिया अदा किया कि वो उन्हें राजनीति में लाए.

अपने भाषण में उन्होंने भारत की रेल की खूबियों को गिनाया. साथ उन्होंने भारतीय रेल की आर्थिक हालात का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा कि इस समय भारत में 12335 रेल पटरियों पर दौड़ रही हैं और रेलवे का घाटा बढ़ता जा रहा है. रेलवे अपनी माली हालत से भी चिंतित है.

सुरक्षित यात्रा मकसद

पवन बंसल में इलाहाबाद दुर्घटना पर रेलवे की ओर से संवेदना जताई.

साथ ही उन्होंने सुरक्षित्र यात्रा बनाने पर ज़ोर दिया. हालाकि उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.

रेलवे की कोशिश होगी कि मानव रहित क्रॉसिग को धीरे धीरे खत्म करना.

2014 से 2024 तक के लिए व्यापक योजनाओं का खाका भी तैयार किया है. उन्होंने कहा कि रेल में मिलने वाले भोजन के बारे में भी शिकायतें मिली है जिन्हें दूर करने की कोशिश होगी.

उन्होंने कहा ,"सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही, मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए."